हरियाणा,नारनौल: नारनौल में नेशनल हाईवे 148-B पर गांव मंढाना के पास अज्ञात वाहन में होंडा सिटी गाड़ी जा घुसी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूसरा वाहन चालक फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक की पहचान सिरसा के पाना शेखपरना गांव के रहने वाले निशान सिंह के रूप में हुई है। वह रविवार रात को अपनी होंडा सिटी गाड़ी में सवार होकर जयपुर से सिरसा की ओर आ रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे नंबर-148 बी पर कार की टक्कर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से हो गई। हादसे में कार के एयरबैग खुल गए और कार बुरी तरह पिचक गई। अंदर फंसने की वजह से निशान की मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद कार से डॉक्यूमेंट निकालकर मृतक के परिजनों से संपर्क साधा और घटना की सूचना दी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कार की किस वाहन से टक्कर हुई है।