निगम की जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए चला बाबा का बुलडोजर
ग़ाज़ियाबाद -: महापौर सुनीता दयाल के निर्देशन में नगर निगम शहर में अपनी भूमि पर हो रहे कब्जो को लगातार कब्जा मुक्त करा रहा है अबतक लगभग 1000 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त हो चुकी है इसी क्रम में आज अर्थला गाँव स्थित खसरा न 1330 में 730 वर्गमीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई है उक्त भूमि की किमत लगभग 3 करोड़ है उपरोक्त भूमि पर पूर्व में भी कब्जा किया जा रहा था जिसको महापौर के निर्देश पर हटवाया गया था लेकिन कुछ रोज पहले महापौर सुनीता दयाल को उक्त भूमि के कब्जे की दोबारा सूचना मिली जिसको लेकर महापौर ने सम्पत्ति अधिकारी को फ़ोन कर कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए और आज सम्पत्ति अधीक्षक भोला नाथ द्वारा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुचकर उक्त भूमि को फिरसे कब्जा मुक्त करवाया है।
मुके पर ज्ञात हुआ कि मोहमद आज़ाद पुत्र अल्लानूर द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर महापौर ने सख्ती बरती ओर FIR करने के निर्देश दिए है ताकि भविष्य में फिर से निगम की भूमि पर कब्जा न किया जा सकें।