गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:द्वारका खेड़की दौला निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक सीमेंट से बना लेंटर नीचे खड़ी क्रेन पर टूट कर गिर गया। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन बचाव कार्य मौके पर तुरंत पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10 राजोकरी डूंडाहेड़ा बॉर्डर नेशनल हाईवे के नजदीक निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस वे पर एक सीमेंट का लेंटर गिरने से बहुत बड़ा हादसा घट गया है। जिसकी सूचना पर तुरंत नजदीकी थाना कापासेड़ा, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, दमकल विभाग की गाड़ियों सहित अन्य बचाव टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अभी एक-दो दिन पहले ही एक लेंटर को खंभों पर लगाया गया था। जो कि आज सुबह अचानक नीचे गिर गया जिसके नीचे पास में ही काम कर रही है जेसीबी मशीन खड़ी थी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में जुट गई है। अभी तक इस हादसे में किसी के भी हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि जेसीबी मशीन से वहां पर कार्य हो रहा और इसके नीचे आकर मजदूर दब गया हूं। आज हुए इस हादसे को लेकर जहां एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, वहीं वाहन चालकों के मन में भी शंका उत्पन्न हो रही है।
बता दे कि द्वारका निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे पर यह पहले ही मामला नहीं है, इससे पहले भी गांव दौलताबाद के पास इस प्रकार का हादसा घटित हो चुका है। अब यहां सवाल यह भी उठता है कि जहां द्वारका खेड़की दौला एक्सप्रेस हाईवे को शुरू करने की जोर शोर से तैयारी चल रही है, वहीं इस प्रकार के हादसा होने से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां से नेशनल हाईवे का ट्रैफिक डाइवर्ट कर बिजवासन, दौलताबाद होते हुए नेशनल हाईवे नंबर 8 पर मिलना था। जिसको लेकर वाहन चालको में काफी उत्सुकता थी, लेकिन आज के हादसे से लगता है उनको अब कुछ दिन और जाम की परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, सभी संबंधित सरकारी एजेंसी मौके पर पहुंच गई हैं, और रेस्क्यू टीम अपना कार्य कर रही है।