- नूंह, 3 अगस्त : हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को दंगों से पहले के एक वीडियो में जो हुंडई वेन्यू कार उपद्रवियों की अगुवाई करती नजर आती है, वह पंजाब में मानसा जिले के फौजी निर्मल सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। बता दे कि निर्मल सिंह के पिता सुखदेव सिंह का दावा है कि खरीदने के 3 महीने बाद ही एक मेजर एक्सीडेंट में कार स्क्रैप हो गई थी। परिवार ने इसे टोटल लॉस में वापस कार एजेंसी को देकर उसका क्लेम ले लिया था। इससे जुड़े सारे डॉक्यूमेंट उनके परिवार के पास मौजूद हैं। लेकिन अब ये कार नूंह में कैसे पहुंची, इसकी कोई जानकारी निर्मल सिंह के परिवार को नहीं है। परिवार के सदस्य खुद उनके नंबर वाली कार को नूंह दंगों के वीडियो में देखकर हैरान हैं।
- आपको बता दे कि नूंह दंगों के बाद एक वीडियो सामने आया था जिसमें उपद्रवियों की अगुवाई सफेद रंग की हुंडई वेन्यू कार में बैठा एक शख्स करता नजर आता है। इस कार की नंबर प्लेट पर PB31W4831 नंबर लिखा था। PB31 की सीरिज पंजाब में मानसा की है। जिसके बाद जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि PB31W4831 नंबर की ये कार पंजाब के मानसा जिले की रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में रजिस्टर्ड है। RTA रिकॉर्ड के मुताबिक इस कार का मालिक मानसा जिले के दलेलवाला गांव का निर्मल सिंह है। निर्मल सिंह ने यह कार 3 जून 2021 को जालंधर की कॉस्मो ऑटोमोबाइल से खरीदी थी।
- कुछ समय पहले दिल्ली डीलर को बेची कार। सुखदेव सिंह ने बताया कि उनका बेटा इंडियन फौज में है और आजकल उसकी पोस्टिंग असम में है। घर में निर्मल सिंह की पत्नी बबलजीत कौर भी मौजूद थीं। PB31W4831 नंबर की हुंडई वेन्यू कार के बारे में पूछने पर बबलजीत कौर ने बताया कि उनके पति ने जून 2021 में जालंधर की एजेंसी से ये कार खरीदी थी।
- पंजाब पुलिस की जांच शुरू
- मानसा के SSP नानक सिंह ने बताया कि नूंह दंगों में PB31 नंबर की कार के इस्तेमाल की जानकारी सामने आने के बाद मानसा पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस कार के मालिकों का पता लगा रही है। फिलहाल हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस से कोई संपर्क नहीं साधा गया है।