- जिला नूंह पुलिस नाकों पर करेगी डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) नाम जैकी की मदद से चैकिग
- एसपी नूंह वरुण सिंगला ने दी चेतावनी जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत मे नहीं बख्शा जाएगा।
फिरोजपुर झिरका, 12 मार्च
नूंह पुलिस द्वारा ट्रैकर, नारकोटिक्स एवं विस्फोटक पदार्थ के अपराधियों को पकडऩे में डाग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) नाम जैकी की मदद ली जाएगी. जिला नूंह पुलिस नाकों पर डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) नाम जैकी की मदद से चैकिग करेगी। एसपी नूंह वरुण सिंगला ने दी चेतावनी जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत मे नहीं बख्शा जाएगा.
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी पंचकुलां के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में नारकोटिक्स एवं विस्फोटक पदार्थ के अपराधियों की गतिविधियो पर नजर रखते हुए समय-समय पर अपराधियों पर शिंकजा करने मे डॉग स्क्वायड मददगार साबित हुए हैं. इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए वरुण सिंगला एसपी नूंह के मार्ग-दर्शन मे जिला नूंह पुलिस भी लगातार हर पुलिस नाकों व चौक/चौराहे पर डॉग स्क्वायड़ (खोजी कुत्ता) नाम जैकी की मदद लेकर चैकिंग कर रही है.
उन्होंने बताया कि जिला नूंह पुलिस में एक डॉग स्क्वायड़ (खोजी कुत्ता) जिसकी नस्ल जर्मन शैफडऱ्, नाम जैकी है. जिसको तीन तरह की ट्रेनिंग दी गई जिसमे ट्रैकर, नारकोटिक्स एवं विस्फोटक शामिल हैं. यह ट्रेनिंग पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर में हुई. पहली ट्रैनिग मे ट्रैकर में कत्ल, रेप, चोरी, डकैती, एवं लूट आदि वारदातों को ट्रेस करने के लिए ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद दूसरी ट्रेनिंग नारकोटिक्स की है जिसमें कुत्तों को नशीले पदार्थों को सूंघकर पता लगाने के लिए ट्रेंड किया गया है. जबकि तीसरी एवं मुख्य विस्फोटक की ट्रेनिंग होती है जिसमें विस्फोटक का पता लगाने के लिए कुत्ते को ट्रेंड किया गया.
उन्होंने बताया कि जिला नूंह पुलिस द्वारा सभी पुलिस नाकों व चौक/चौराहे पर डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) नाम जैकी की मदद लेकर चैकिंग कर रही है. जिसमे ट्रैकर, नारकोटिक्स एवं विस्फोटक पदार्थ के अपराधियों की गतिविधियो पर पैनी नजर रखी जा रही है. एसपी नूंंह वरुण सिंगला ने कहा कि जिला नूंह मे नशा/ नारकोटिक्स व विस्फोटक साम्रगी बेचने व रखने वाले आरोपियो को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.