- पानीपत,4 अगस्त : नूंह हिंसा के बाद प्रदेश भर के कई इलाकों में तनाव बना हुआ है। इसी तनाव के बीच गुरुवार रात पानीपत में कुछ शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचा दिया। यह घटना पानीपत के नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में हुई। नूंह में जान गंवाने वाला पानीपत का अभिषेक धमीजा कॉलोनी का ही रहने वाला था। यहां हुई पत्थरबाजी और तोड़फोड़ से प्रशासन में हडकंप मच गया। देर रात तक 4 SHO, DSP-ASP समेत पुलिस दलबल ने मौके पर स्थिति को संभाले रखा।
- सुबह होते ही पानीपत पुलिस ने कॉल देकर मधुबन से रिजर्व फोर्स को पानीपत बुलाया है। करीब 300 जवान पानीपत में आएंगे। इनके अलावा अभिषेक के घर के आस-पास वाले क्षेत्र में करीब 50 पुलिसकर्मियों की आगामी दिनों के लिए तैनाती कर दी गई है।
- दरअसल, गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे धमीजा कॉलोनी में अभिषेक के घर के पास 15 युवकों के झुंड ने एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर पथराव कर दिया। इसमें उसकी दुकान के शीशे टूट गए। युवकों ने वहां खड़ी दो गाड़ियों पर भी पत्थर और डंडे बरसाए। इससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हमला करने वाले युवक धार्मिक नारे लगा रहे थे। नूंह में अभिषेक की हत्या के बाद से ही पानीपत में हलचल बनी हुई है। हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से किसी तरह की हिंसा नहीं हुई, लेकिन गुरुवार शाम को कुछ युवक तोड़फोड़ करने में सफल हो गए।