चालक को साइड में लगाने के लिए कहा लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी
हादसे में लाखों रुपए के आभूषण और नगदी भी जलकर राख हो गई
उपचार के लिए मरीज घंटे तक इंतजार करते रहे
नूंह . तावडू _ बस में सवार वसंत विहार जीटी रोड भोगपुर जिला जालंधर के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि गत 10 मई को परिवार और नजदीकियों के साथ एक धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे। बस में 60 लोग सवार थे,जिनमें 35 महिलाएं 21 पुरुष और 4 बच्चे थे जबकि चालक और परिचालक अलग से थे।
शुक्रवार-शनिवार की रात केएमपी एक्सप्रेस वे रास्ते से घर लौट रहे थे।रात के समय में जब केएमपी मार्ग धुलावट की सीमा में पहुंचे तो बस में अचानक आग लग गई। बस में धुंआ होने पर चालक को साइड में लगाने के लिए कहा लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। जिसके कारण बस में आग फैलती चली गई। ज्यादा धुआं होने पर आग फैली तो चालक ने बस को रोका।सभी बस सवारों ने जान बचाने के प्रयास में कूदने का प्रयास किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी पहुंचे जिनकी मदद से बस में सवार लोगों को निकाला गया।लेकिन इस दौरान 9 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में लाखों रुपए के आभूषण और नगदी भी जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायल और आग से झुलसे हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।लेकिन तब तक 9 लोग बुरी तरह जल चुके थे।
बस में कोई इमरजेंसी दरवाजा नहीं
हादसे के बाद कुछ श्रद्धालु अपने सामान को खोजते रहे
श्रद्धालुओं ने बताया कि बस में कोई इमरजेंसी दरवाजा नहीं था।एक ही दरवाजे से निकलना एक साथ सभी के लिए मुश्किल हो गया।
श्रद्धालुओं का दावा लाखों रुपए का सामान व नगदी जलकर हुई राख:- बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि बस के केबिन व लोकरों में बैग और बक्से रखे हुए थे।जिनमें लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण, पूजा सामग्री खाद्य सामग्री और नकदी थी।जो सभी जलकर राख हो गया हादसे के बाद कुछ श्रद्धालु अपने सामान को खोजते रहे।
निजी अस्पतालों पर मनमानी का आरोप:- हादसे में घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी मलाया गया। तावडू नगर के नूंह मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे एक घायल के परिजन शहंसराज शर्मा ने कहा कि उपचार के लिए मरीज घंटे तक इंतजार करते रहे,लेकिन चिकित्सक नहीं पहुंचे। एनिजी अस्पताल संचालकों ने एंबुलेंस का बहुत ज्यादा चार्ज बताया।जबकि हादसे में उनका सामान सहित नकदी भी गायब हो गई थी।