- लगभग सभी शिक्षकों ने प्रोफाइल अपने स्तर पर अपडेट कर दी
गुरुग्राम, 29 अप्रैल
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव चलाई जानी है. इसे लेकर शिक्षकों ने एमआईएस पोर्टल पर सर्विस के साथ पर्सनल प्रोफाइल को अपडेट किया है. अपडेशन कार्य को ठीक करने का जिम्मा प्रदेश के सभी डीईईओ को दिया गया है. शिक्षक खुद भी इनसे प्रोफाइल लॉगिन से चेक करा सकते हैं. डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन पंचकूला की ओर से जारी निर्देशों में बताया गया है कि जल्द ट्रांसफर ड्राइव शुरू हाेगा. लगभग सभी शिक्षकों ने प्रोफाइल अपने स्तर पर अपडेट कर दी है.
इसे ठीक करने का जिम्मा डीईईओ को दिया गया है. इसके अलावा डीईईओ अपने यहां से पेंडिंग ऑर्डर भी चेक करेंगे. वहीं, कहा गया है कि ज्वाॅइनिंग, प्रमोशन, सस्पेंशन, टर्मिनेशन, ट्रांसफर, विदेश प्रतिनियुक्ति, ट्रांसफर एडजस्टमेंट इत्यादि को वन स्कूल पोर्टल पर अपडेट किया जाए. इसके साथ ही सभी शिक्षकों की वन स्कूल पोर्टल पर अपडेट किया जाए. इतना ही नहीं जाे शिक्षक 89 दिन के लिए चाइल्ड केयर लाइव पर हैं, उनके आने तक सीट वेकेंट मानी जाए.
टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी के तहत यहां भी शिक्षक भेजे जा सकें. 70 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षकों की ऑटो रिटायरमेंट 58 साल में होनी है. अगर ऐसे कोई केस है तो उसे अलग से पोर्टल पर भेजा जाए. इनका एमआईएस पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाण पत्र भी अपलोड किया जाए. इनकी एक्सेंटशन पर तब तक गौर नहीं किया जाएगा जब तक पोर्टल पर इनके सर्टिफिकेट के साथ प्रोफाइल चेक न हो जाए. इसकी जिम्मेदारी भी डीईईओ को दी गई.