विश्व जूनोसिस दिवस पर स्थानीय पॉलीक्लीनिक सेंटर पर दिवस पर हुआ एक जागरूकता कार्यक्रम
- भिवानी, 6 जुलाई : विश्व जूनोसिस दिवस पर स्थानीय पॉलीक्लीनिक सेंटर पर दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों ने जानवर व पशुओं से मानव में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी।
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने जानकारी देते हुए कहा कि 60 प्रतिशत ऐसी बीमारी होती हैं, जो जानवर या पशुओं से मानव में आ जाती हैं, जिसमें रैबीज, प्लेग, बोवाईन टीबी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारे घरों में पालतू जानवर या पशु हैं तो हमें अपने हाथों की सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
- पॉलीक्लीनिक से डॉ. सुभाष, डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि जानवरों या पशुओं, विशेषकर कुत्तों, बिल्ली,बंदर आदि जानवरों की लार से भी अनेक बीमारी हमारे शरीर में चली जाती हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमें किसी भी ऐसी बीमारी का आभास होता है तो तुरंत प्रभाव से सरकारी अस्पताल में अपना चैक अप करवाना चाहिए और चिकित्सा अधिकारियों से ही अपना ईलाज करवाना चाहिए।
- कार्यकम में उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने पशुओं व जानवरों से मानव में होने वाली बीमारियों के लक्षण व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया भी इसी श्रेणी की बीमारी में आती हैं।
- इस दौरान पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत, डॉ. राजेश कुमार,मिनी जू से निरीक्षक परमजीत, उप निरीक्षक ज्योति कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र से डा. आनंद कुमार सहित पॉलीक्लीनिक से अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद थे।