गुरुग्राम,13 अगस्त : साइबर सिटी गुरुग्राम के गुड़गांव गांव में स्थित छोटी माता मंदिर के पास पार्किंग के लेकर हुए विवाद में 2 गुट आपस में भिड़ गए। यहां दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया। विवाद शनिवार शाम को गुरुग्राम के छोटी मंदिर माता के पास हुआ।
यह विवाद इतना गरमाया कि पत्थरबाजी में लोग घायल हुए और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। जब दोनों पक्षों से बात की तो खुलासा हुआ कि दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चल आ रही है।
बता दे कि मौके पर मौजूद केशव ने बताया कि उसका भाई सोनू गाड़ी निकाल रहा था तो इसी बात पर दूसरे गुट के व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। केशव ने आगे बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगो से झगड़ा चल रहा है। दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे हाथ में लेकर मारने आए थे। बचाव में पत्थरबाजी की, जिससे 2 गाड़ियां और 2 बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं।
वही दूसरे पक्ष के टिंकू की मानें तो सुनियोजित तरीके से उनके साथ मारपीट की गई है। उनका भांजा गाड़ी बैक कर रहा था, जिसके कारण थोड़ी मिट्टी उछल गई। यह देखकर वहं खड़े लोगों ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इसके बाद वह लोग हथियार लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।
इस सबके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर दिया है, लेकिन जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर मामला क्या है।