- विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
- महाभारत, रामायाय, शिव तांड़व के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, ब्रज, एवं साउथ की संस्कृति का किया प्रदर्शन.
फिरोजपुर झिरका
तिजारा रोड पर स्थित पीड़ी पब्लिक स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह कर जमकर तालियां बटोरी. सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान रामायण, महाभारत, शिवतांड़व का बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ हरियाणा, ब्रज, राजस्थान एवं साउथ की संस्कृति का नृत्य के माध्यम से बेहतरीन प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ भिवानी से भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह के भाई राजबीर सिंह ने खेल एवं संगीत की देवी मां सरस्वती के तैल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया. स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बच्चों को शिक्षित करने, प्रदूषण को समाप्त कर पर्यावरण बढ़ाने के लिए पौधारोपण करने एवं पेड़ों को ना काटने, पानी बचाने, जरुरत पडऩे पर मजबूर व्यक्ति की सहायता करने, आज के युग में भारी भरकम किताबों एवं पुस्तकों के बैग के साथ पढ़ाई करने वाले बच्चों पर प्रैशर ना बनाने तथा उनकी इच्छानुसार सब्जेक्ट का चयन के संदेश दिए.
महिलाओं एवं छात्राओं पर आजकल मानवता के दुश्मनों द्वारा किए जा रहे एसिड़ अैटक से कैसे बचा जा सकता है, यदि कोई छात्रा इसकी शिकार हो जाती है तो उसको निराश ना होने देकर उसको कैसे उत्साहित किया जाता है इसका भी संदेश छात्रों ने दिया. सीबीएई की दसवीं कक्षा में सत्र 2021-22 कें जिला की टापर रहे तीन विद्यार्थियों निमिशा सिंगल, छवि, हिमांशी को आई थ्री लैपटाप, आईपैड़ एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि राजबीर सिंह ने सभी टापर विद्यार्थियों एंव प्रतिभागी विद्याथियों को स्कूल की ओर से स्मृति चिंह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पीड़ी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल गोयल, प्रिंसीपल सुनीता गर्ग, सुभाष सर्राफ, सतीश गर्ग, राजकुमार गर्ग, सुनील जैन, मनोज तायल, मनीष कुमार, स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक, स्कूल के टीचर्स सहित काफी व्यक्ति मौजूद रहे.