- नई दिल्ली,27 जुलाई : देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल के दाम 97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं, डीजल की कीमतों में भी 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
- फ़िलहाल डीजल के दाम बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
- इतना ही नहीं लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल के दाम 96.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल के दाम 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा प्रयागराज में पेट्रोल 61 पैसे तो डीजल 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। हालांकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 96.68 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल का भाव यहां 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है।