कालोनीवासियो का आरोप नगर निगम नहीं देता इस और ध्यान
डिस्पोजल बंद रहने के कारण एक जगह इक्टठा हो जाता है पानी
- फरीदाबाद,1 जुलाई : जैसे ही बारिश का मौसम शुरू हुआ तो दिल्ली एनसीआर के बड़े शहर फरीदाबाद में नगर निगम की पोल साफ तौर पर खुलती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि इन दिनों फरीदाबाद की ज्यादातर कालोनियों और सड़को पर बारिश का गन्दा पानी लबालब भरा हुआ रहता है।
- आपको बता दे की यहां पर्वतीय कालोनी,सारस कालोनी,सुभाष कालोनी और राजीव कालोनी में बारिश का पानी सबसे ज्यादा भरता है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगो को यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यहाँ इन लोगो का कहना है की बारिश के इस गंदे पानी के भर जाने के कारण यहां खड्डों में या तो छोटे बच्चे गिर जाते है या फिर बाइक पर यहां से निकलने वाले लोग इन खड्डो में गिर जाते है। क्योकि इन खड्डो में इतना पानी भर जाता है की लोगो को ये तक पता नहीं चलता है की यहां कोई खड़े भी है।
- कालोनीवासियों ने लगाया निगम पर आरोप
- यहा सैनिक कालोनी में रहने वाले रोहित,दीपक,रश्मी,दीपा और संचित का कहना है की बारिश में यहा हमेशा ही पानी भरता है क्योकि बारिश के इस पानी के भर जाने के बाद भी यहां ज्यादातर डिस्पोजल बंद रहता है, जिसके चलते ये बारिश का भरा हुआ पानी आगे नहीं जा पता और वो यहीं पर इक्टठा हो जाता है, जिसके कारण इस पानी में गंदगी बढ़ती है और लोग बीमार होते है।
- यहां एक कालोनी में रहने वाली युवा लड़की दीपिका का कहना है की उन लोगो ने इस समस्या से कई बार नगर निगम के अधिकारियो को अवगत कराया हुआ है लेकिन उसके बाद भी निगम के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते है।