- हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल चेयरमैन दिनेश अदलख का छात्रों को सड़कों पर आने पर कर रहे हैं
- मजबूर राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक लगा चुके हैं गुहार
गुरुग्राम 26 अप्रैल
गुरुग्राम सेक्टर 51 यूनिवर्सिटी के फार्मेसी के छात्र पास आउट करने के बाद भी लाइसेंस के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन पंचकूला में बैठे हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसलिंग के चेयरमैन दिनेश अदलखा छात्रों तारीख पर तारीख दे रहे हैं जिसके चलते अब छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है छात्रों का आरोप है हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसलिं छात्रों का सहयोग नहीं करता और जानबूझकर छात्रों को परेशान कर रहा है जबकि चेयरमैन की ओर से छात्रों को लगातार तारीख पर तारीख दी जा रही है.
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से फार्मेसी पास आउट छात्र पिंटू निवासी भिवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले कई माह से फार्मेसी लाइसेंस के लिए चंडीगढ़ से लेकर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी तक कई बार चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन उन्हें आश्वासन की बात तो दूर उनसे कोई बात करने को तैयार तक नहीं है एक छात्र ने यह भी जानकारी दी जब पंचकूला हरियाणा हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसलिं चेयरमैन से मिले तो उनकी तरफ से भी तारीख पर तारीख मिलती आ रही है जिससे छात्र जहां लगातार बेरोजगारी की मार झेल रहा है वही अपना कारोबार करने के लिए लाइसेंस का इंतजार कर रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
एबीपी की छात्र मोनिका निवासी गुरुग्राम ने कहा जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी बैठ जाएंगे
एबीपी को हरियाणा सरकार आर एस एस ओर भाजपा अपना हिस्सा मानती है लेकिन एमबीए की छात्रा मोनिका ने कहा कि अगर छात्रों की नहीं सुनी गई और उनका समय रहते हुए लाइसेंस नहीं दिया गया तो छात्रों के लिए वे सड़कों पर भी आने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवार हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल कि होगी.
सीएम विंडो से लेकर राज्यपाल तक लगा चुके हैं गुहार
बी फार्मेसी जुलाई 2022 का पास आउट छात्र सनी यादव ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि वह 2022 से फार्मेसी लाइसेंस के लिए गुरुग्राम से पंचकूला तक कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा यादव ने यह भी कहा सीएम विंडो से लेकर राज्यपाल तक लाइसेंस लेने की मांग की जा चुकी है और हरियाणा स्टेट काउंसिल पंचकूला कार्यालय के स्टाफ तो छात्रों का सहयोग तक नहीं करते उन्हें गेट से ही भगा देते हैं जबकि छात्रों ने फार्मेसी पास आउट करने के बाद समय पर अपना कारोबार खोलने के लिए सपने देखे थे लेकिन काउंसिल की ओर से उनके सपने को अंधकार में धकेला जा रहा है जिसको छात्र सहन नहीं करेंगे.
यूनिवर्सिटी के सामने छात्रों ने किया प्रदर्शन
फार्मेसी लाइसेंस के लिए छात्रों ने गुरुग्राम सेक्टर 51 यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन किया और जमकर फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की छात्रों ने आखिरी चेतावनी देते हुए कहा अगर समय रहते हुए छात्रों का लाइसेंस नहीं दिया गया तो वह आने वाले समय में सड़कों पर उतर आएंगे जिसका जो जिम्मेवार हरियाणा स्टेट काउंसिल के चेयरमैन लदलखा होंगे . क्योंकि उन्हीं के वहां से लाइसेंस मिलना है लेकिन वह जानबूझकर या और किसी मकसद से छात्रों का लाइसेंस जारी नहीं कर रहे.