पलवल, बच्चे के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी आरोपी गिरफ्तार अब्बा की दाढ़ी पकड़ने का लिया बदला, गला दबाकर खेत में फेंका था शव
हरियाणा के पलवल में 7 वर्षीय समीर की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने गांव के ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि समीर के पिता ने उसके अब्बा की दाढ़ी पकड़ी थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने समीर की गला दबाकर हत्या कर शव धान के खेत में फेंका था।
डीएसपी संदीप मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को अजीजाबाद गांव निवासी जाकिर ने शिकायत दी थी कि उसका 7 वर्षीय पोता समीर पुत्र साहिल घर से लापता है। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन 25 अगस्त को समीर का शव गांव में नाले के पास धान के खेत से बरामद हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी लोकेंद्र सिंह ने भी मौका मुआयना किया था।