- सिरसा,17 जुलाई : सिरसा जिला में घग्घर नदी में निरंतर बढ़ते चले जा रहे जलस्तर से बनी विकट स्थिति के बीच डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वैल्फेयर फ़ोर्स के रविवार सांय यकायक कूद पडऩे से प्रशासन ओर ग्रामीणों ने राहत की सांसद ली है। निंरतर बढ़ते चले जा रहे जलस्तर के कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है,प्रशासन ने 49 गावों को शंवेदलशील घोषित किया हुआ है। बता दें कि सिरसा में वर्ष 1993,1994,1995 व 2011 में बाढ़ के कारण बनी विकट परिस्थितियों में डेरा सच्चा ने आगे बढ़कर टूटे तटंबधों को बांधकर कई गांव व सिरसा नगर को बचाया था।
- जिला प्रशासन के आह्वान पर रविवार शाम को डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार गांव पनिहारी व फरवाई में पहुंचे और बाढ़ राहत कार्य में युद्ध स्तर पर काम शुरू किया। सेवादारों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के साथ लगते तटबन्धों को मिट्टी के थैले लगाकर मजबूत किया। डेरा सच्चा सौदा की ओर से हजारों खाली थैले भी विभिन्न गावों में ग्रामीणों को उपलब्ध करवाए गए। डेरा के सेवादारों ने बाढ़ की विपदा से जुझ रहे ग्रामीणों को लंगर भोजन चाय पानी का भी प्रबन्ध किया। डेरा सच्चा सौदा के साथ संगत ने ग्रामीणों व प्रशासन को हर संभव सहायता देने का विश्वास दिलाया है। यहां सैंकड़ों की संख्या मेेंं डेरा के सेवादारों के मदद में कूदने से पनिहारी व फरवाई के ग्रामीणों ने कुछ राहत महसूस की है। गांव पनिहारी की सरपंच नीतू ने मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रबधंक मंडल के साध संगत का आभार जताया।