दिल्ली,5 नवंबर 2023:आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की कामना करने बाबा केदारनाथ पहुंचे राहुल गाँधी। राहुल गाँधी तीन दिनों तक उत्तराखंड में ही ठहरेंगे साथ ही भी बताया जा रहा है कि पूजा अर्चना के बाद राहुल मंदिर के पंडित और श्रदालुओं से भी मिलेंगे। मंगलवार को दिल्ली के लिए राहुल गाँधी की वापसी होगी।
केदारनाथ दौरे पर राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज दोपहर हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ पहुंचे, उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल की यात्रा का स्वागत किया, क्योकि राहुल अपनी ये यात्रा सादगी से करना चाहते थे इसलिए उनकी सुरक्षा में काफिला नहीं है।कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि किसी की निजी यात्रा का सम्मान करें| कार्यकर्ताओं को एक्स पोस्ट के जरिए नसीहत दी गयी है, कि कार्यकर्ता कृपया अगली बार प्रिय नेता से मिल सकते हैं| उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा राहुल गाँधी को बाबा केदारनाथ की पावन भूमि पर आने के लिए अभिनन्दन और स्वागत किया |
धार्मिक यात्रा पर सियासत भी शुरू
राहुल केदारनाथ की धार्मिक यात्रा पर लेकिन इस पर भी सियासत शुरू हो गयी है| अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के “अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी” ने कहा कि राम को ना मानने वाला का कभी भला नहीं होगा| उन्होंने ये भी कहा की राहुल पिछले एक साल से यात्रा कर रहे है, लेकिन उनके प्रवक्ता भगवान राम और सनातन का विरोध करते हैं| ऐसे में ये यात्रा केवल एक ढोंग है दिखावा है|