विश्व कप 4 नवंबर 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच खेला जायेगा , यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस में होगा | ऐसा माना जा रहा है कि यह मुकाबला इस विश्व कप के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमें इस विश्व कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है | भारतीय टीम ने इस विश्व कप में सात मुकाबले खेले हैं और उन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है इसके विपरीत दक्षिण अफ्रीका ने भी इस विश्व कप सात मुकाबले खेले हैं और उनमें से छः मुकाबलों में जीत हासिल की है |
भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने किया कमाल
इस विश्व कप में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ ने अपने बल्ले से खूब आग उगली है | इस टीम की ओर से अभी तक विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 442 रन बनाए हैं जिनमे उन्होंने एक शतक तो वहीं चार अर्धशतक भी लगाए हैं साथ ही में रोहित शर्मा ने भी इस विश्व कप में अभी तक 402 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं | भारतीय टीम के लिए रन बनाने की इस दौड़ में केएल राहुल और शुभमन गिल भी ज्यादा पीछे नहीं हैं , अभी तक जहाँ केएल राहुल ने 237 तो वहीं शुभमन गिल ने 196 रन बनाए हैं |
भारतीय टीम के गेंदबाज़ों की दहाड़
इस विश्व कप में भारतीय टीम के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन रहा है | भारत के लिए इस विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं तो वहीं मोहम्मद शमी ने केवल 3 परियों में 14 विकेट लिए हैं साथ उन्होंने बहुत ही काम रन भी खर्चे हैं |
दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन
इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है उन्होंने इस विश्व कप में अभी तक केवल एक ही मैच हारा है | उनकी टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज़्यादा 545 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं और इसके बाद ऐडेन मारक्रम ने भी 362 रन बनाए हैं साथ ही मार्को जनसेन ने सबसे ज़्यादा 16 विकेट चटकायें हैं |