गुरुग्राम,1 जुलाई : साइबर सिटी के डीएलएफ क्षेत्र से लगातार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एक्साइज विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक नाइट क्लब पर शनिवार को सीएम फ्लाइंग ने एक्साइज विभाग के सहयोग से रेड मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। वहीं मालिकों के खिलाफ बिना परमिशन के पड़ोसी जाली शराब को लेकर पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शनिवार को सीएम फ्लाइंग दस्ते ने एक्साइज विभाग के सहयोग से सेक्टर 29 में अवैध रूप से बिना परमिट के नाइट क्लब में परोसी जा रही अवैध रूप से शराब को लेकर छापेमारी की है।
जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया है। वही एक्साइज विभाग के ईटीओ राजेंद्र कुमार ने थाना सेक्टर 29 में शिकायत देकर अवैध रूप से बेची जा रही शराब मालिकों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस के अनुसार सीएम उड़न दस्ते की टीम व एक्साइज विभाग के अधिकारी शनिवार सुबह सेक्टर 29 स्थित माइडॉक्स एलिट नाइट कलब में पहुंचे, जहां पर मौका मुआयना किया तो 20-25 व्यक्ति शराब पीते हुए मिले जिनसे पूछताछ करने में बताया कि जो मौज मस्ती के लिए यहां पर आए हैं। जब क्लब के मालिकों से उनके लाइसेंस, परमिट व अन्य कागजात के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ भी सही नहीं बता पाए। मौके पर क्लब पर मौजूद हरिकिशन नामक वेटर ने बताया कि वह तो कलब में केवल 13 हजार की नौकरी करता है उनके मालिक के बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है।
बता दे कि सेक्टर 29 से एरिया में काफी पब और बार खुले हुए हैं । जिनमें अधिकतर नाइट कलबो में पुलिस और एक्साइज विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार से बिना अनुमति व परमिट के अवैध शराब बेची जा रही थी। जिसकी कई बार शिकायत हो चुकी थी मगर भ्रष्टाचार के कारण कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहा था। और अभी भी सीएम उड़न दस्ते ने अन्य कई पर रेड मारी है, मगर मिलीभगत के कारण मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।