- आई सी ए आर द्वारा रिसर्च में प्राइवेट भागीदारी का प्रावधान निरस्त हो
- भारतीय किसान संघ सदस्यता अभियान में बनायेगा एक लाख सक्रिय ग्राम समिति
- भारतीय किसान संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रबंध समिति की बैठक हुबली में संपन्न
कर्नाटक/हुबली 17 अगस्त
भारतीय किसान संघ की दो दिवसीय प्रबंध समिति की बैठक उत्तर कर्नाटक के हुबली स्थित श्रीनिवास गार्डन में भगवान बलराम व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर प्रांरभ हुई। अतिथि परिचय के बाद भारतीय किसान संघ के डाॅ सोमदेव शर्मा ने आई सी ए आर द्वारा रिसर्च में प्राइवेट पब्लिक भागीदारी के प्रावधान को निरस्त करने संबधी प्रस्ताव बैठक में रखा। पत्रकारों से चर्चा करते हुये भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने बताया कि अभी हाल ही में आई सी ए आर द्वारा रिसर्च में प्राइवेट एजेंसियों के साथ भागीदारी कर रिसर्च करने की घोषणा की है। आई सी ए आर के वरिष्ठ वैज्ञानिक वर्षों से रिसर्च कार्य में लगे हुये है। इस प्रस्ताव के आने के बाद वह अपने आपको कमजोर व असहाय महसूस कर रहे है। मिश्रा ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि आई सी ए आर के रिसर्च में निजी एजेंसियों के भागीदारी प्रावधान के कारण सभी रिसर्च बड़े बड़े कारपोरेट हाउस के पास चला जायेगा और आई सी ए आर के नाम का गलत उपयोग होगा। इसलिये भारतीय किसान संघ मांग करता हैं कि आई सी ए आर को रिसर्च करने के लिये सरकार पर्याप्त राषि दें। जिससे वैज्ञानिक रिसर्च के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कर अपेक्षाकृत परिणाम दें सके।
सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी देते हुये भारतीय किसान संघ के महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने बताया कि यह आगामी वर्ष सदस्यता का वर्ष है। भारतीय किसान संघ ने एक लाख गांवो में सक्रिय ग्राम समिति बनाकर एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया। प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में विस्तृत योजना बनाकर सदस्यता का अभियान सम्पूर्ण देष में प्रारंभ किया जा रहा है। मिश्रा ने कहा कि देष के विभिन्न प्रांतों से बाढ़ व सूखा से प्रभावित किसानों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। सरकार से आग्रह है कि प्राकृतिक राहत आपदा कोष से किसानों को राहत राषि भुगतान कर उनकी मदद करे।
भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में मणिपुर प्रदेष को छोड़कर केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ सभी प्रांतो से चार चार प्रतिनिधि सम्मिलित हुये हैं।