मिनी जू में शेर शिवा के जख्म का उपचार कर रहे हैं पॉलीक्लिनिक से डॉ सुभाष, 60 प्रतिशत हो चुका है ठीक
- भिवानी, 2 जुलाई : जिला मुख्यालय पर स्थित पॉलीक्लिनिक द्वारा बेसहारा पशुओं के साथ साथ लघु चिड़िया घर के जानवरों का उपचार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पॉलीक्लिनिक की टीम चिड़िया घर में तीन दिन से शेर शिवा के एक जख्म का उपचार करने में लगी है। चिकित्सकों के अनुसार दो से तीन दिन में शिवा का जख्म बिल्कुल ठीक हो जाएगा।
- पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ रविंद्र सहरावत ने बताया कि पॉलीक्लिनिक द्वारा पालतू पशुओं, बेसहारा पशु के साथ साथ लघु चिड़िया घर के जानवरों का भी उपचार किया जा रहा है। रोजाना करीब 10 से 15 पशुओं का उपचार किया जा रहा है, जिसमें सर्जरी भी शामिल है। इसी कड़ी में तीन रोज पहले पॉलीक्लिनिक में लघु चिड़िया घर में एक शेर के जख्मी होने का संदेश आया। इस पर चिड़िया घर का काम देख रहे डॉ सुभाष को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डॉ सुभाष मिनी जू में पहुंचे। वहां पर मिनी जू में काम करने वाले कर्मचारी उनको शेर के पिंजरे के पास लेकर गए और उन्होंने शेर के जख्म को दिखाया।
- इस बारे में डॉ सुभाष ने बताया कि शेर के माथे पर एक जख्म बना हुआ था, जिसका उपचार तुरंत शुरू किया गया। हालांकि शेर के नाम से ही डर लगता है, लेकिन वह पिंजरे में है, जिसकी वजह से कोई डरने वाली बात नहीं थी। उन्होंने वहां के कर्मचारियों की मदद से तुरंत प्रभाव से शेर के जख्म का उपचार शुरू किया, लेकिन जैसे ही दवाई लगती, उसके साथ ही घुर्राता और दहाड़ भी मारता रहा। शेर के जख्म को पहले दवाई से साफ किया जा रहा है, फिर जख्म भरने की दवाई लगाई जा रही है। शेर को पेन किलर भी दी जा रही है ताकि वह आराम से सो और खा सके।
- उन्होंने बताया कि शिवा का जख्म 60 प्रतिशत ठीक हो चुका है, इलाज अभी भी जारी है। जख्म दो से तीन दिन में ठीक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शेर का खाना पीना सामान्य है। शेर का इलाज करना सामान्य पशुओं से कुछ हटकर है।
- उप निदेशक डॉ सहरावत ने बताया कि पशुपालन विभाग पशुओं के उपचार को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार जैसे ही किसी पशु के बीमार होने की सूचना मिलती है, उसके साथ ही विभाग के पशु चिकित्सक अपनी ड्यूटी के हिसाब से अपना काम करते हैं। विभाग का प्रयास है कि पशु धन को किसी प्रकार से कोई खतरा न हो। पशु चिकित्सक अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह से मुस्तैद हैं।