- गुरुग्राम, 07 जुलाई : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एस पी सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण के मामले के मामले की सुनवाई के लिए न्यायिक परिसर गुरुग्राम में आज विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विषय से जुड़े 91 मामलों की सुनवाई के लिए दो जजों की बेंच का गठन किया गया है।
- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष लोक अदालत में भूमि अधिग्रहण के मामले से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार 08 जुलाई को लगने वाली लोक अदालत से पूर्व 14 प्री लोक अदालत लगाई गयी है। जिसमे आकर आमजन ने अपने केसों का निपटारा करवाया हैं।