- मैं भाजपा प्रदेश संगठन को राजस्थान स्थापना दिवस के सुंदर कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ – श्याम जाजू
- राजस्थान के भाइयों को साथ लेकर गुरुग्राम को ग्रीन और क्लीन बनायेंगे – नवीन गोयल
- नवीन गोयल ने कहा राजस्थान मित्र मंडल , माहेश्वरी समाज की तरफ़ गुरुग्राम में माहेश्वरी भवन की ज़मीन के लिए सरकार से मंच से किया निवेदन …करूँगा प्रयास
गुरुग्राम, 5 अप्रैल |
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ मुहिम के तहत व माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कमेटी हरियाणा के संयोजक मूलचंद शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को राजस्थान स्थापना दिवस समारोह सेक्टर 4, कम्युनिटी सेंटर, गुरुग्राम में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महंत योगी बालकनाथ (सांसद, लोकसभा अलवर राजस्थान) ने शिरकत की व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) ने की.
गौरवशाली इतिहास को खुद में समेटे राजस्थान अपनी संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल के लिए दुनियाभर में एक अलग पहचान रखता है. गुरुग्राम की तरक़्क़ी में राजस्थान के भाइयों का विशेष योगदान है. हम हर परिस्थिति में अपने राजस्थानी भाइयों के साथ खड़े हैं.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनीष मित्तल (प्रदेश सचिव, भाजपा हरियाणा), विद्यानंद लांबा(प्रदेश संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाणा), श्रीमती सुची कोठारी (पूर्व कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा झारखंड, सदस्य गुरुग्राम जिला चुनाव प्रबंधन समिति भाजपा), सह संयोजक शरद माहेश्वरी (अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश – अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल – राष्ट्रीय), शरद शारदा (अध्यक्ष, माहेश्वरी सभा, गुरुग्राम), मनीष मोहता (अध्यक्ष, माहेश्वरी युवा संगठन गुरुग्राम), शशिकांत शर्मा (अध्यक्ष, राजस्थान मित्र मंडल, गुरुग्राम), एडवोकेट सतशील श्योकंद (उपाध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश – अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल – राष्ट्रीय), ओमप्रकाश सारस्वत , सुमंत बंग , मनोज बिहानी , पवन मोहता , पुखराज बोथरा, दिनेश बाहेती, पवन यादव, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजित यादव, भाजपा नेता रमन मलिक, अनिल यादव, कुलभूषण भारद्वाज व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे.