महज 1200 रुपये से शुरू किया कारोबार, करोड़ों में पहुंचा दिया टर्नओवर, US से लेकर कनाडा तक धूम
कहते हैं मेहनत करने वाले को देर से ही सही लेकिन एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. कुछ ऐसी ही कहानी है नोएडा की रहने वाली नीतू सिंह की, जिन्होंने आज से करीब 12 साल पहले महज 1200 रुपये में अपना काम शुरू किया था और आज उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये में है. उनकी कंपनी न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी अपनी धाक जमा रही हैं
जहां उनका व्यापार करोड़ों में पहुंच गया है. वहीं वह सेकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रही हैं. सिनी डिजाइन के नाम से कंपनी चलाने वाली नीतू सिंह ने बीते 12 साल पहले महज कुछ ही रुपये से काम शुरू किया और आज भारत के हर राज्य के साथ साथ कनाडा, यूएसए और आस्ट्रेलिया उनकी सबसे बड़ी मार्केट हैं. उनका कहना है कि आज वो सैकड़ों महिलाओ सहित पुरुषों को रोजगार दे रही हैं
लॉकडाउन में प्रोडेक्ट को लोकल से ग्लोबल बनाने वाली नीतू सिंह ने बताया कि वो सिनी के तीन वोर्टिकल्स को चला रही है. सिनी डिजाइन जो गारमेंट एक्सपोर्ट, सिनी लाइफ स्टाइल जो डोमेस्टिक और सिनी सीएसआर है. इन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत वर्ष 2011 में की और आज 50 से ज्यादा देशों में उनका व्यापार हैं और भारत में लगभग सभी राज्यों में उनका प्रोडेक्ट पसंद किया जाता है. लॉकडाउन की बात करें तो 25 मार्च को जब लॉकडाउन लगा था. उसी समय इन्होंने समझ लिया कि अब इसी के साथ जीना है. इन्होंने मास्क और पीपीई किट बनाना शुरू किया और इन्होंने लॉकडाउन में भी लोगों को रोजगार दिया.
नीतू सिंह बताती है कि अगर कोई उनसे पूछे की सक्सेस मिली है या नहीं तो उनका मानना है कि इंसान को 100% सक्सेस कभी नहीं मिलती. हालांकि वह मंजिल पाने के लिए रास्ते पर लगातार चल रही है. कहीं हद तक उन्होंने सक्सेस को अचीव किया है. वहीं उन्होंने बताया कि इनकम की बात की जाए तो सैकड़ों घरों में उनके जरिए रोजगार पहुंच रहा है और देश को आगे बढ़ाने में उनकी भागीदारी है. इससे बड़ा सच्चाई उनके लिए कुछ नहीं है. यह यही काम उनको प्रेरणा देता है. फिलहाल सिनी कंपनी में नोएडा में करीब 200 महिला समेत सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं.
किया जाता है एक्सपोर्ट
नीतू सिंह बताती हैं कि कंपनी की शुरुआत जब उन्होंने की थी तो वह अलग-अलग तरह की ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों का प्रोडक्शन करती थी. धीरे-धीरे कंपनी का विस्तार होता रहा और अब उनकी कंपनी हर तरह के गारमेंट बनाती है. जिन्हें देश के अलावा कई अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है. उनका सबसे बड़ा मार्केट यूएसए और कनाडा है.