स्वामी धर्मदेव के जन्मदिन पर बधाई देने वाले राजनेताओं,अधिकारियों व शिक्षाविद श्रद्धालुओं का तांता लगा.
पटौदी,15 नवंबर आश्रम हरि मंदिर संस्थाओं के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के 62वें जन्मदिन पर राजनेताओं, अधिकारियों, शिक्षाविद सहित हजारों श्रद्धालुओं ने उनके दरबार में हाजरी लगाकर बधाई दी और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भजन गायक बिजेंद्र चौहान ने स्वर लहरियों से महाराज श्री का गुणगान किया। उनके शिष्यों ने ग्यारह सौ जरूरतमंदों को कंबल भेंट करके और विशाल केक काटकर उत्साह पूर्वक समारोह मनाया। सोमवार सुबह से ही आश्रम में श्रद्धालु स्वामी धर्मदेव महाराज को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचने लगे और देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। इनमें सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व मेयर मधु आजाद, स्टारेक्स विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा. अशोक दिवाकर ने स्वामी जी के दरबार में मत्था टेककर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर स्वामी धर्मदेव महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करें। नर सेवा ही नारायण सेवा है। बच्चों को अच्छे संस्कार दे। इस अवसर पर पटौदी मंडी नगर परिषद सलाहकार समिति के अध्यक्ष चंद्रभान सहगल, पटौदी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जर्मन सैनी, राधेश्याम मक्कड़, स्वामी उमानंद, स्वामी धर्मदेव महाराज के शिष्य अभिषेक बांगा, संजीव कपिल, गोविंद, तिलकराज, हरविंद कोहली, प्राचार्य मदन मोहन भट्ट, सुरेंद्र धवन, मुकेश खनेजा, रवि गांधी, ओम प्रकाश बत्रा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।