- उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच कि हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी
- अतीक की दौलत को लेकर की जा रही है छापामारी
- गुरुग्राम से खुल सकता है बड़ा राज
गुरुग्राम
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने माफिया डॉन अतीक अहमद उसके भाई बेटे को मिट्टी में मिला दिया हो और करीब 1201 गढ़ की संपत्ति जप्त या नष्ट कर दी हो लेकिन उसकी कहानी अभी खत्म नहीं हुई उत्तर प्रदेश के साथ लगते हुए हरियाणा के गुरुग्राम मेवात जिले में उत्तर प्रदेश के क्राइम ब्रांच लगातार छापामारी कर रही है सूत्र बताते हैं अतीक अहमद के तार हरियाणा के मेवात गुरुग्राम से जुड़े हुए हैं इसी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार दो दिनों से मेवात गुरुग्राम में छापामारी कर रही है जिसके चलते अतीक अहमद के और बड़े राज खुल सके.
अतीक अहमद के कंपनियों में पैसे लगाने वालों के छूटे पसीने
जैसे ही अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश सरकार ने मिट्टी में मिलाने का काम किया उसके तुरंत बाद ही उद्योगपतियों में हलचल मच गई कुछ उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन के पैसे अपनी कंपनियों में निवेश के तौर पर लगाए हुए हैं और पिछले 7 दिनों से उद्योगपति यह प्रयास कर रहे हैं माफिया डॉन से उनका कोई लेना देना नहीं है जबकि उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच पूरा प्रयास कर रही है की हरियाणा के गुरुग्राम मेवात और दिल्ली में माफिया डॉन के किस-किस जगह पर बड़े-बड़े अड्डे बनाए हुए थे और कहां-कहां किस किस कंपनी में कितना कितना निवेश किया हुआ था.
केंद्रीय एजेंसी में अतीक अहमद द्वारा लगाए गए कंपनियों में निवेश की जानकारी लेने में जुटी
ईडी और केंद्रीय दो एजेंसी लगातार माफिया डॉन अतीक अहमद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन कि हरियाणा में भी कुंडली खखोली जा रही है हरियाणा से भी कोई बड़ा राज माफिया डॉन निकल सकता है और केंद्र एजेंसी को शक है अतीक अहमद का पावर सेंटर भी हरियाणा में हो सकता है जिसको तलाशा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में वैसे तो माफिया डॉन खूंखार गैंगस्टर रंगदारी वसूली फिरौती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले छोटे बड़े अपराधी उत्तर प्रदेश से दौड़ने लगे हैं दिल्ली और हरियाणा के अलावा राजस्थान पंजाब में भी शरण लेने की जानकारी मिल रही है जहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं और छापामारी की तैयारी कर रही है.
गुरुग्राम में कई सौ करोड़ निवेश की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली
अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन कि प्रॉपर्टी को लेकर अब हरियाणा सरकार निष्क्रिय हो गई है और जिन जिन कंपनियों में अतीक अहमद के दहशत से अरबों खरबों रुपए का निवेश हुआ है उसकी कुंडली भी खाली जा रही है इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच के अधिकारी अपनी भारी फौज के साथ अतीक अहमद की हरियाणा में कुंडली खंगालने का काम कर रही है.
हरियाणा में अति के ठिकानों के बारे में जानकारी मिलेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है अगर उन्हें माफिया डॉन अतीक अहमद के परिवार व उसकी पत्नी बेटी के नाम से किसी भी कंपनी में निवेश मिलेगा तो उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा पुलिस को कोई खबर नहीं
उत्तर प्रदेश की क्राइम ब्रांच छापामारी के बारे में हरियाणा पुलिस को किसी प्रकार की कोई खबर नहीं है लेकिन लगातार सूत्र बता रहे हैं उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच मेवात और गुरुग्राम में उन ठिकानों पर छापामारी कर रही है जिन ठिकानों की उन्हें सूचना मिल रही है माफिया डॉन अतीक अहमद जहां जहां निवेश किया हुआ.
योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल के बीच हुई वार्ता
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया अगर हरियाणा प्रदेश में कहीं भी माफिया डॉन का निवेश होगा तो उसकी तुरंत सूचना दी जाएगी और उस पर कार्रवाई की जाए देश की राजनीति पर भी कुछ समय के लिए चर्चा की गई.