- नहीं सुनी मुख्यमंत्री ने सरपंच महिला की शिकायत
- मुख्यमंत्री ने पुलिस को कहा इस ले जाओ
सिरसा: सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला सरपंच ने मुख्यमंत्री के कदमों में मंच पर अपना दुपट्टा रखा और मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा महिला पुलिस को इसे मंच से ले जाओ. महिला पुलिस ने मुख्यमंत्री के समक्ष ही महिला सरपंच को चारों तरफ से घेर लिया और मंच से नीचे उतारकर थाने की तरफ ले जाने लगे. तो वहीं सरपंच ने महिला पुलिस के कर्मचारियों से कहां “मुझे छेड़ो मत मुझे कुछ करने को मजबूर मत करो मैंने कोई गलत काम नहीं किया मुख्यमंत्री से अपने पति की जान की रक्षा की मांग कर रही थी लेकिन मुख्यमंत्री महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते और उन्होंने मंच पर बैठे हुए ही अपने सामने महिला पुलिस को बुलाकर मुझे मत से नीचे भगा दिया” जिसको लेकर सिरसा जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर अनेक प्रकार की चर्चा जोरों पर चल रही है. महिला सरपंच ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के कदमों में अपने पति की रक्षा के लिए अपना दुपट्टा तक रख दिया मगर मुख्यमंत्री ने मुझे पुलिस के हवाले कर दिया जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं का सम्मान करने की बात करते हैं लेकिन उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महिलाओं को मंच पर पुलिस के हाथों पकड़ा रहे प्रदेश की महिला अगर मुझे सुन रही हो देख रही हो तो जरूर आने वाले समय में ऐसे मुख्यमंत्री के सम्मान में विधानसभा के चुनाव के समय अपनी ताकत का परिचय जरूर दें.
सिरसा में कई दिनों से चल रहे मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा हो चुका है लोग विरोध कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री को शायद लोगों के विरोध का एहसास नहीं है क्योंकि हरियाणा प्रदेश में 10 वर्ष भाजपा पार्टी की सरकार को होने जा रहे हैं और प्रदेश के मुखिया जिस तरह जनसंवाद में लोगों को धमकाने का काम कर रहे हैं महिलाओं को मंच पर पुलिस के हाथों पकड़वाने का काम कर रहे हैं ऐसा लगता है कि हरियाणा प्रदेश महिलाएं सुरक्षित नहीं है.