- गुरुग्राम, 23 जुलाई : हाल ही में गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा हैं कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण 31 जुलाई तक किया जाएगा। पूरी जमीन का पंजीकरण करवाने पर किसान को 100 रूपए मिलेंगे। किसान अपनी बुआई फसल व खाली खेत सहित पूरी जमीन का पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
- डीसी ने कहा कि किसान अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण इस पोर्टल पर जरूर करवाएं ताकि उनको विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ मिल सके। इसके अलावा किसान अपनी फसल की उपज को अनाज मण्डी में सुविधानुसार बेच सकें। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर किसानों द्वारा खरीफ फसलों का पंजीकरण करवाया जाता है तो विभाग उनको 100 रूपए देगा। किसान को अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई 2023 तक जरूर करवाना होगा। पूरी फसल का पंजीकरण करवाने उसकी जमीन का कोई दूसरा किसान पंजीकरण ना करवा सकें ताकि उसको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। किसानों पंजीकरण हेतू https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerhome पर पूरी जमीन का पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण करवाने के लिए परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, बैंक विवरण, मोबाईल नंबर तथा अपनी जमीन से संबन्धित दस्तावेज का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकटतम कृषि कार्यालय अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 व 1800-180-2060 से संपर्क कर सकता है।