श्री श्याम बगीची धाम में भजन संध्या का आयोजन
सिरसा, 15 अक्तूबर: अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से एकादशी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने बताया कि एकादशी के उपलक्ष्य में सुबह विशाल निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा पटेल बस्ती स्थित खाटू श्याम मंदिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्याम बगीची धाम पहुंचकर संपन्न हुई। शाम को सवा सात बजे बाबा की पूजा अर्चना की गई। दिनेश जिंदल ने अपनी पत्नी मंजू जिंदल के साथ पूजा अर्चना करवाई। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न करवाई। इसके बाद बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई और बाबा श्याम की आरती की गई। राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। गनेरीवाला ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने बाला जी और बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद रतिया से आए भजन गायक अशोक लाली ने भजन- हारे का सहारे है बाबा श्याम धणी, मैं लाडला खाटू वाले का, होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में, कृपा कर बाबा कीर्तन करवाउंगा, भांग रगड़ कै पीया करुं मैं कूडी सोटे वाला सूं, आएगा आएगा आएगा नीले चढ़ सांवरा आएगा सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। रात को सवा नौ बजे महिला श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा को कढी खिचड़े का भोग लगाया। उसके बाद सभी को कढ़ी खिचड़े का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सरदूलगढ़ पंजाब से आए श्याम भक्त मोहित गर्ग, केवल बंसल, मनीष गर्ग, मेघराज मंगला, तरसेम जटाना, अशोक बरेटा, मीनू गर्ग, राजरानी ने बाबा श्याम की हाजिरी लगाई। रात को बाबा श्याम की आरती की गई और बाबा श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।