- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके युवा शुरू करें स्वरोजगार: डीसी
भिवानी, 09 मई
केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना शुरू की गई है. इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे स्वरोजगार अपनाकर स्वयं की आय बढ़ा सकें और दूसरों को रोजगार भी दे सकें. योजना के अंतर्गत रोजगार शुरू करने के लिए 10 से लेकर 25 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं.
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम नौजवानों को रोजगार देने में अहम भूमिका निभा रहा है. इस योजना की मुख्य विशेषताओं में उद्योग लगाने हेतू 25 लाख रूपये या सेवा सम्बन्धी उद्योगों हेतू 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों द्वारा दिलवाने का प्रावद्यान किया गया है. 10 लाख रूपये से उपर उद्योग लगाने हेतू तथा पांच लाख रूपये से उपर से संबंधित के लिये प्रार्थी का आठवीं पास होना जरूरी है. इस योजना में सामान्य श्रेणी के प्रार्थी द्वारा 10 प्रतिशत मार्जिन मनी तथा विशेष श्रेणी के प्रार्थी जैसे कि अनुसूचित जाति/जनजाति पिछड़ी श्रेणी / अपंग व्यक्त / महिला / भूतपूर्व सैनिक से पांच प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में जमा कराना होता है. इस योजना में सामान्य श्रेणी के प्रार्थी को शहरी क्षेत्रों में उद्योग स्थापति करने पर 15 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकलाप की स्थापना पर 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है.
उन्होंने बताया कि विशेष श्रेणी के प्रार्थी के लिए शहरी क्षेत्र में कार्य स्थापना पर 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है. इच्छुक प्रार्थी केवीआईसीओऑलाईनडॉटजीओवीडॉटईन पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, जाति या विशेष श्रेणी सत्यापित प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कार्यस्थल का किरायानामा, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण-पत्र ग्रामीण इंकाई हेतू, स्कोर कार्ड में निहित दस्तावेज आदि शामिल हैं. इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक इकाई, जो ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली हों स्थापित करना वर्जित है. अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला एमएमएमई केन्द्र कमरा नंबर 107 पर संपर्क किया जा सकता है. उपायुक्त नरवाल ने युवाओं का आह्वïान किया है कि वे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके अपना स्वरोजगार शुरू करें.