गुरुग्राम: स्थानीय राजीव नगर स्थित गुफा वाले शिव मंदिर में श्री खाटू श्याम मूर्ति के स्थापना अवसर पर एक विशाल ध्वजा यात्रा निकाली गई। यात्रामें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने श्री खाटू श्याम की ध्वजा में भाग लिया.
इस अवसर पर महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना गिरी जी महाराज एवं खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की मूर्ति की परिक्रमा निकाली गई। इस ध्वजा यात्रा में श्री श्याम दीवाने सेवा मंडल व गुफा वाला शिव मंदिर सेवा समिति के सदस्य और अन्य भक्त जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।ढोल नगाड़ो की मधुर थाप पर नर-नारी ख़ूब झूमते नजर आए.
विदित है कि बीते 4 दिनों से गुफा वाला शिव मंदिर सेवा समिति में प्रसिद्ध विद्वान पंडित लोकेंद्र शास्त्री व अन्य ब्राह्मण द्वारा भगवान खाटू नरेश की विधिवत पूजा की जा रही है.
आज सुबह महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना ने अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी उम्र को बहुत अधिक मानकर भगवत भजन, सत्संग , संत दर्शन और अन्य कार्य कल के लिए छोड़ देते हैं , जबकि हम यह जानते हैं कि जीवन क्षणभंगुर है. एक पल का भी भरोसा नहीं.| हम संग्रह की कला जानते हैं त्यागने कि नहीं| इसलिए सारी उम्र लोग लालच में फसे रहते हैं और यह माया जाल हमें परमात्मा से दूर कर देता है| हम केवल सुख चाहते हैं |हमारे सुख की परिभाषा केवल धन प्राप्ति है| परंतु वास्तव में ऐसा नहीं है |धन के साथ व्यसन भी आता है| धन का सदुपयोग करना चाहिए इसके लिए आवश्यक है कि हम संतों की संगत में जाएं, धर्म ग्रंथों को पढ़ें और सुने .
श्री श्याम दीवाने सेवा मंडल के प्रधान प्रदीप चौहान व प्रवक्ता टेकचंद शर्मा ने बताया कि बीती रात मंदिर परिसर में ही खाटू श्याम बाबा के नाम की मेहंदी लगाई गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया श्री शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 25 मई को प्रातः बाबा खाटू श्याम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और रात्रि के समय एक विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया है । इस जागरण में दिल्ली में ग्वालियर के प्रसिद्ध गायक बाबा का गुणगान करेंगे.