- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बोले, देश सेवा के लिए दिए गए सर्वाेच्च बलिदानों में हरियाणा के शूरवीरों का विशेष योगदान
- कार्यक्रम में राज्यपाल ने 23 वीरांगनाओं सहित रेजांगला युद्ध के जीवित शूरवीरों को किया सम्मानित’
गुरुग्राम, 24 मार्च
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव तीनों नायक ऐसे सच्चे राष्ट्रवादी थे जिनके खून में देशभक्ति का भाव कूट-कूट कर भरा हुआ था। उनके बलिदान से देश की युवा शक्ति में क्रांति के एक नए जोश का संचार हुआ जिसके चलते अंग्रेज़ो को देश छोड़कर जाना पड़ा व देश को स्वतंत्रता मिली।
उन्होंने यह बात गुरूवार की शाम गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित शहीदी दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। शहीदी दिवस के अवसर पर गुरूग्राम होम डिवलेपर्स एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने 23 युद्ध वीरांगनाओं एवं रेजांगला के युद्ध के जीवित तीन शूरवीरों को सम्मानित किया।
राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक देश सेवा में जो भी सर्वाेच्च बलिदान दिए गए उसमे हरियाणा के शूरवीरों का विशेष योगदान रहा है। जिसमें दक्षिण हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने राव तुलाराम, राव किशन सिंह व गोपाल देव की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा के ये वीर बलिदानी देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य सूत्रधार रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल का लगभग दो प्रतिशत भाग होने के बावजूद सैनिकों और अर्द्धसैनिकों के लगभग 10 प्रतिशत नौजवान हरियाणा से आते हैं और उनमें से भी दक्षिणी हरियाणा के जवानों की संख्या काफी है। राज्यपाल ने अपने संबोधन में वर्ष 1962 में चीन के साथ रेजांगला क्षेत्र में चीनी सैनिकों व भारत की कुमाऊँ रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के युद्ध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में लड़े गए इस युद्ध में दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के रणबांकुरों ने वो इतिहास रचा जिसके लिए दुश्मन ने भी उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वीरों, शहीदों का सम्मान करना हमारी परंपरा रही है।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वीर बलिदानियों को सम्मान देने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा सरकार विभिन्न योजनाओं के द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में स्वामी धर्मदेव ने कहा कि शहीदों की याद में आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित हैं हमारे समाज में एक व्यापक बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे वीर बलिदानियों की शहादत का ही परिणाम है कि आज भारत आजादी के अमृत काल मे फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में आयोजक नरेंद्र यादव, पंकज रामपाल व दिनेश नागपाल सहित उनकी टीम ने राज्यपाल का स्वागत किया। शहीदी दिवस समारोह में ख्याति प्राप्त कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी पंक्तियों से शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन बोधराज सीकरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एडीसी विश्राम कुमार मीणा तथा चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर वत्सल वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।