हाइलाइट्स
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अब मैदान में बचे 18 उम्मीदवार.
किसी ने नहीं लिया नाम वापस, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हुए आवंटित.
रामगढ़ उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को मतगणना.
रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में 10 फरवरी को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी उम्मीदवार ने भी नाम वापस नहीं लिया. अब चुनाव मैदान में कुल 18 उम्मीदवार बच गए हैं. 20 में से 2 उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा रद्द हो गया है. नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद मैदान में बचे सभी 18 उम्मीदवारों को शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मो जावेद हुसैन ने चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया.
इनमें कांग्रेस के बजरंग महतो को हाथ छाप, आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी को केला छाप, युगन कुमार को कंप्यूटर छाप, संतोष कुमार महतो को फलों से युक्त टोकरी छाप, अजीत कुमार को हरी मिर्च छाप, इमाम शफी को बैट्री टॉर्च छाप, कामदेव महतो को पानी का जहाज छाप, तुलेश्वर पासवान को गन्ना किसान छाप, धनंजय कुमार पुटूस को मोबाइल फोन चार्जर छाप, पांडव कुमार महतो को सेब छाप, प्रदीप कुमार को हेलिकॉप्टर छाप, फारुक अंसारी को फुटबॉल छाप मिला है.
वहीं, मनोज कुमार बेदिया को ऑटो-रिक्शा छाप, महिपाल महतो को भिंडी छाप, रंजीत महतो को चारपाई छाप, रामावतार महतो को बाल्टी छाप, सहदेव कुमार को भाला फेंक छाप तथा सुलेंद्र महतो को माचिस की डिब्बी छाप आवंटित किया गया है. बता दें कि चुनाव प्रक्रिया में 23 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. इनमें से 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. अब शनिवार से विधिवत रूप से प्रचार प्रारंभ हो जाएगा तथा उम्मीदवार माइक से चुनाव प्रचार कर पायेंगे.
आपके शहर से (रांची)
-
Bokaro News: रूई और फोम की दुकान रॉयल फेब्रिक में लगी आग, स्टोर में रखे सामान खाक
-
रफ्तार के शौकीनों पर मौत भारी! सड़क हादसों में 30% युवाओं ने गंवाई जान, चौंका देंगे ये आंकड़े
-
Cyber Fraud in Deoghar: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग, बताया ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
-
Ranchi News: नाराज प्रेमी ने प्रेमिका पर किया ताबातोड़ फायर, हालत गंभीर | Top News |Latest Hindi News
-
शादी का झांसा देकर लड़की का कर रहा था यौन शोषण, पुलिस ने भेजा जेल
-
Jharkhand 20-20 | Jharkhand 20 बड़ी ख़बरें फटफटा अंदाज़ में Jharkhand News | 10 Febuary 2023
-
स्कूल में प्रार्थना कर रहा था छात्र, अचानक बेहोश होकर गिरा, संचालक ने नहीं पहुंचाया अस्पताल, मौत
-
Hazaribag: सूखा राहत का पैसा भेजने के नाम पर किसान से ठगी, OTP मांग कर खाते से उड़ाए पैसे
-
Gold Silver Price in Ranchi: सोने का भाव उतरा, चांदी भी हुई सस्ती; देखें आज का रेट
-
Deoghar News: 3 दिवसीय गायत्री महायज्ञ शुरू, कलश यात्रा में शामिल हुईं 2100 महिलाएं
ममता देवी की विधायकी जाने के बाद हो रहा चुनाव
कांग्रेस विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा होने पर उनकी विधायकी चली गई. इसके बाद रामगढ़ में विधानसभा का उपचुनाव कराया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस, आजसू में मुख्य मुकाबला होगा. हालांकि, झारखंड पार्टी के संतोष महतो, निर्दलीय धनंजय कुमार समेत अन्य उम्मीदवार भी मुकाबले को बहुकोणीय बनाने में लगे हुए हैं.
आजसू ने जीत के लिए कस ली है कमर, मुकाबला कड़ा
गौरतलब है कि पिछली बार के रामगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को पराजित कर दिया था. इस बार सुदेश महतो की आजसू पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन किया है और वह कांग्रेस से पिछले हार का बदला लेने को आतुर दिख रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly by election, Assembly bypoll, Jharkhand Election Result, Jharkhand news, Ramgarh news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 08:33 IST