- गुरुग्राम,4 जुलाई : गुड़गांव के गुफा वाले शिव मंदिर की अध्यक्षा महामंडलेश्वर अध्यात्म चेतना गिरी ने बताया कि सावन मास में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजीव नगर स्थित गुफा वाले शिव मंदिर में महामंडलेश्वर अनंत विभूषित स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज 6 जुलाई को शाम 4:00 से 6:00 तक अपने भक्तों को दर्शन देंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन शाम 4:00 से मंदिर परिसर में भजन कीर्तन होगा। तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव की पादुका पूजन होगा। गुरुवंदना व आरती के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गयाहै।
- महामंडलेश्वर ने बताया गुरु के दर्शन मात्र से ही मनुष्य भवसागर से तर जाते हैं । जिस पर गुरु कृपा हो जाए उन्हें किसी की शरण में जाने की आवश्यकता ही नहीं है। कहा भी गया है कि -गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो मिलाएं । विश्व में गुरु ही ऐसी शक्ति है जो अपने भक्तों को अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाते हैं ।
- साध्वी जी ने बताया कि प्रथम गुरु हमारी माँ है जो हमें जन्म देती हैं, परन्तु गुरु हमें भवसागर से पार करने का साधन बताते हैं। कहा भी गया है कि – गुरु बिन गति नहीं और ज्ञान बिन मति नहीं । जगत में गुरुदेव ही ऐसी महान शक्ति है जो अपने शिष्य की गति और मति दोनों ही सुधारते हैं गुरु वास्तव में कोई संत नहीं वह भगवान का एक स्वरूप होते हैं।