अधिकारियों ने केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी को भी फेल कर दिया ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आना-जाना लगा रहता है मगर सभी की आंखें बंद ।
गुरुग्राम , दिल्ली जयपुर हाईवे गुरुग्राम के बिलासपुर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा फ्लाईओवर बनाया जाना था टेंडर भी हो गए थे कुछ जगह खुदाई कर दी गई लेकिन पिछले एक महीने से काम बंद है । शुरू होने से पहले ही इस फ्लाईओवर का काम बंद हो गया । बरसात के मौसम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली जाने वाले परेशान हो रहे हैं । लेकिन विभाग की ओर से समाधान नहीं किया जा रहा यहां तक की मुख्य सड़क को दी गई आसपास के गांव में एवं कस्बों में जाने के लिए रास्ते नहीं बनाए गए रोड बंद होने का बोर्ड जरूर लगा दिया गया मगर जाने के लिए कोई सुविधा नहीं की गई छोटे बड़े वाहन पटौदी जाने के लिए खेतों के रास्ते से जा रहे हैं खेत वाले रास्ते में भी गहरे गहरे गड्ढे हो गए जिससे आए दिन कोई ना कोई दुर्घटनाएं घटती रहती है । वहीं किसानों की खेती भी खराब हो रही है किसान भी परेशान है मगर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी आंख बंद किए हुए हैं यहां तो सांसद भी सोया हुआ है । जबकि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार बिलासपुर चौक के फ्लाईओवर बनाने को लेकर अनेक दावे कर चुके हैं मगर अधिकारियों ने केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी को भी फेल कर दिया है वादे अधिकारियों ने तार तार कर दिए आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है ।
सब को पर पुलिस के डंडे खेतों में किसानों की लाठी हाईवे पर गड्ढे वाहन चालक कहां जाए कोई सोच ने वाला नहीं ।
अब वह खुशी धीरे-धीरे गम में डूबती जा रही है क्योंकि कोई सुनने वाला नहीं है ।
कावड़ियों को बिलासपुर चौक पर गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है । बिलासपुर चौक मामूली सी बरसात से तालाब में तब्दील हो गया कोई सुनने वाला नहीं छोटे वाहन खुदाई किए हुए बिलासपुर चौक पर गड्ढे में पड़ है करीब 200 गांव का यह चौक आज गांव की गली से भी खराब है मगर कोई सुनने वाला नहीं पटौदी जाने वाले वाहन चालकों को खेतों के रास्ते से जाना पड़ता है छोटे वाहन भी गड्ड से गुजर कर जाने पर मजबूर है मगर इसके बावजूद भी सरकार और प्रशासन की आंखें बंद है । जिस समय घोषणा हुई थी यहां के आसपास के लोगों ने खुशी मनाई थी लेकिन अब वह खुशी धीरे-धीरे गम में डूबती जा रही है । क्योंकि कोई सुनने वाला नहीं है आए दिन घटनाएं घटती रहती हैं जाम में बच्चे चिल्लाते रहते हैं जाम में फंसे रहते हैं इस दिल्ली जयपुर हाईवे से राजस्थान के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आना-जाना लगा रहता है । मगर सभी की आंखें बंद है किसी को दिखाई नहीं पड़ता जनता जाए भाड़ में बस वोट मिल जाए जनता रात भर तरही तराई करती रहे ।
सरकार के मंत्री सांसद नेताओं को कोई लेना-देना नहीं वोट लेकर जनता की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते हैं ।
सरकार के मंत्री सांसद नेताओं को कोई लेना-देना नहीं वोट लेकर जनता की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते हैं जनता सड़कों पर हाय-हाय करती रहती है । मगर ना तो सरकार का प्रतिनिधि और ना ही केंद्र सरकार में भेजे गए प्रतिनिधि की ओर से झांककर भी नहीं देखा जाता जिसके चलते आज दिल्ली जयपुर हाईवे बिलासपुर चौक मामूली सी बरसात में नदी के रूप में तब्दील हो गया वहां फंसे रहते हैं जाम लगा रहता है और यात्री आसपास के ग्रामीण चालक केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को खोजते हुए निकालते रहते हैं वहीं किसानों ने भी अब अपने खेतों से वाहनों को जाने से मना कर दिया तो आखिर जाए तो कहां जाए सब को पर पुलिस के डंडे खेतों में किसानों की लाठी हाईवे पर गड्ढे वाहन चालक कहां जाए कोई सोच ने वाला नहीं
नेताजी चुनाव में आते हैं झूठ बोलकर चले जाते हैं लेकिन अब की बार ऐसे नेताओं को जनता सबक जरूर सिखाएगा समय आने वाला है ।
देखिए कैसे झूठ बोलते ।
बिलासपुर चौक से प्रतिदिन करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं
12 करोड़ रुपये खर्च होंगे ।
बिलासपुर में फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे हाइवे पर लोगों को बिलासपुर चौक पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। दूसरी ओर पटौदी से तावडू जाने वाले वालों को भी हाइवे पार करने में मदद मिलेगी। बिलासपुर चौक से प्रतिदिन करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं। यह ऐसा जंक्शन है, जहां जयपुर, नीमराणा, बहरोड़, शाहजहांपुर, भिवाड़ी, खुशखेड़ा बावल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से आने वाला यातायात पटौदी, झज्जर, रोहतक, हिसार, जींद के रास्ते पंजाब की ओर बढ़ता है। साथ ही मथुरा, मेरठ, कानपुर, आगरा, गुड़गांव-दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल से आने वाला यातायात जयपुर, झज्जर, रोहतक, हिसार, जींद और पंजाब की ओर बढ़ता है। दिल्ली से जयपुर का तो यह मुख्य मार्ग है ही। कुल मिलाकर यह चौक, हरियाणा के साथ यूपी, राजस्थान और पंजाब के यातायात को देश के दूसरे शहरों से जोड़ने का मुख्य जंक्शन है।
गुरुग्राम-जयपुर हाइवे NH-48 पर बिलासपुर में थ्री स्पैन फ्लाईओवर के साथ दो स्मार्ट वीकल अंडरपास (एसवीयूपी) भी बनाए जाएंगे। निर्माणकर्ता कंपनी वेलकिन ने यहां बेसिक स्ट्रक्चर का निर्माण शुरू कर दिया है। नैशनल हाइवे अथॉरिअी ऑफ इंडिया (NHAI) का दावा है कि अक्टूबर और नवंबर तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
फ्लाईओवर की कुल लंबाई 650 मीटर होगी। इसे 3 स्पैन में बनाया जाएगा। इससे किसी भी तरफ से आने वाला यातायात बिना रुके आराम से अपने गंतव्य की ओर निकल सकेगा। दोनों तरफ सात-सात मीटर का बेस बनाया जाएगा। पहला स्पैन 20 मीटर, दूसरा और मुख्य स्पैन 30 तथा तीसरा स्पैन भी 20 मीटर का होगा। सरफेस के लिए सात-सात मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी। सबसे खास और जरूरी सुविधा जो यहां वाहन चालकों को दी जाएगी वह स्मार्ट वीकल अंडरपास है। दिल्ली और जयपुर दोनों तरफ ही सात-सात मीटर चौड़े एक-एक एसवीयूपी बनाए जाएंगे। पूरा फ्लाईओवर यह सिंगल पिलर पर बनाया जाएगा
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया कि फ्लाईओवर की कुल लंबाई 650 मीटर होगी। इसे 3 स्पैन में बनाया जाएगा। इससे किसी भी तरफ से आने वाला यातायात बिना रुके आराम से अपने गंतव्य की ओर निकल सकेगा। दोनों तरफ सात-सात मीटर का बेस बनाया जाएगा। पहला स्पैन 20 मीटर, दूसरा और मुख्य स्पैन 30 तथा तीसरा स्पैन भी 20 मीटर का होगा। सरफेस के लिए सात-सात मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी। सबसे खास और जरूरी सुविधा जो यहां वाहन चालकों को दी जाएगी वह स्मार्ट वीकल अंडरपास है। दिल्ली और जयपुर दोनों तरफ ही सात-सात मीटर चौड़े एक-एक एसवीयूपी बनाए जाएंगे। पूरा फ्लाईओवर यह सिंगल पिलर पर बनाया जाएगा ।