छात्रों ने युद्ध स्मारक पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्र भक्ति का संकल्प लिया ।
रेवाड़ी- भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ एवं हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत रेजांगला परिवार एवं होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के स्टाफ और छात्रों ने युद्ध स्मारक पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र भक्ति का संकल्प लिया ।
रेजांगला शौर्य समिति के संस्थापक महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने उपस्थित युवा पीढ़ी को आजादी के आंदोलन का स्मरण करवाते हुए आजाद भारत की स्वाधीनता को अक्षुण रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । भारत माता की जय , देश के शहीद अमर रहें, वंदे मात्रम के नारों से वातावरण गुंजायमन हुआ।
इस अवसर पर कप्तान हरिओम यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, वार्ड पार्षद लोकेश यादव एडवोकेट, मैनेजर वी पी शर्मा ,हवलदार गजराज यादव, पीटीआई रविंद्र खत्री, राकेश खरखड़ा आदि उपस्थित रहे ।