17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हापुड़ दौरा
गाजियाबाद, मेरठ से दिल्ली रैपिडेक्स रेल के पहले फेज का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है। इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन पर पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया। इसके बाद गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह और गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल भी साहिबाबाद रैपिडेक्स रेल स्टेशन पर पहुंची और उन्होंने भी तैयारी का जायजा लिया। सांसद वीके सिंह ने बताया कि जल्द ही आरआरटीएस कॉरिडोर पर रैपिडेक्स रेल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रैपिड रैपिडेक्स रेल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। वीके सिंह ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का निरीक्षण करेंगे उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हापुड़ दौरा है। इस दौरान वे गाजियाबाद के साहिबाबाद रैपिडेक्स रेल स्टेशन की तैयारी का जायजा ले सकते हैं। सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले नवरात्रों में कभी भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रथम फेज के पांच स्टेशनों पर चलने वाली रैपिडेक्स रेल का विधिवत उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें कि रैपिडेक्स रेल कॉरिडोर के पांच स्टेशन बनकर तैयार हैं। जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। इस दौरान सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि रैपिडेक्स रेल का ट्रायल भी पूर्ण हो चुका है।