गुरुग्राम, 17 जनवरी 2026
- वर्ष 2029 तक बादशाहपुर विधानसभा में कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा : राव नरबीर सिंह
- उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने वार्ड 18 में 3.5 करोड़ से अधिक लगता के सीवर लाइन व बाउंड्री वॉल विकास कार्य का किया शिलान्यास
- राव ने कहा, पिछले 11 वर्षों में भाजपा शासन में ऐतिहासिक विकास और व्यवस्था परिवर्तन
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा
आने वाले 4 वर्षों के भीतर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य पेंडिंग नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में सभी कार्य निर्धारित नियमों व प्रक्रियाओं के अनुरूप ही किए जाते हैं, ताकि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखें और किसी भी कमी की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएं, ताकि विकास कार्य समयबद्ध और उच्च स्तर के साथ पूरे किए जा सकें।
राव नरबीर सिंह शनिवार को वार्ड नंबर 18 में बादशाहपुर-दरबारीपुर रोड स्थित कबड्डी मैदान पर आयोजित विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 3.5 करोड़ की से अधिक राशि की लागत से बाउंड्री वॉल एवं आर.आर. कॉलोनी रोड पर सीवर लाइन जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री का आभार जताया।
पिछले 11 वर्षों में भाजपा शासन में ऐतिहासिक विकास और व्यवस्था परिवर्तन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले 11 वर्षों के शासनकाल में प्रदेश में जितने व्यापक और ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं, उतने पिछले 40 वर्षों में भी देखने को नहीं मिले। इन 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने केवल योजनाएं ही नहीं बनाई, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन को धरातल पर उतारते हुए सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण को शासन की धुरी बनाया। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई, जिससे आम नागरिक के जीवन स्तर में वास्तविक सुधार आया। इन्हीं निरंतर और ईमानदार प्रयासों का परिणाम है कि जनता ने हम पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए तीसरी बार जनसेवा का अवसर प्रदान किया है।
वोट चोरी का आरोप पूरी तरह निराधार
राव ने कहा कि विपक्ष के वोट चोरी के आरोप पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन हैं, क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार जनता के मत से ही बनती है। चुनाव चाहे पंच–सरपंच का हो, पार्षद का हो या फिर विधायक और सांसद का, हर क्षेत्र में मतगणना पारदर्शी प्रक्रिया से होती है, जहां एक-एक वोट का हिसाब होता है। हार के बाद कुछ नेता अपनी पराजय स्वीकार करने के बजाय वोट चोरी का बहाना बनाते हैं और अपनी हार के अंतर से कुछ हजार वोट अधिक बताकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। सच्चाई यह है कि जनता अपने विवेक से वोट देती है और जिस पर विश्वास होता है, उसी को जनादेश देती है।
पारदर्शिता के नए आयाम स्थापित करेगी विकसित भारत ‘जी राम जी’ योजना
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकसित भारत ‘जी राम जी’ योजना पारदर्शिता के नए आयाम स्थापित करेगी, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष निरंतर नए-नए मुद्दे गढ़कर नागरिकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस योजना को लेकर लगातार मिथ्या आरोप लगा रही हैं, जबकि योजना का मूल उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्ति तक रोजगार और लाभ को पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत पहले की 100 दिन की गारंटी को बढ़ाकर 125 दिन किया गया है, जिससे गरीब और मजदूर वर्ग को अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें। साथ ही भुगतान की पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है, ताकि जो व्यक्ति वास्तव में काम करे, उसी के खाते में सीधे पैसा पहुंचे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था सुधार और सुशासन का प्रतीक है, जिसे ईमानदारी, जवाबदेही और जनहित को केंद्र में रखकर लागू किया गया है।
इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला,
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रभारी फरीदाबाद मुकेश यादव जेलदार तथा वार्ड 18 से नगर निगम गुरुग्राम की पार्षद ज्योति यादव सुमित जेलदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण में सरकार के प्रयासों में सहभागी बनें नागरिक
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का सबसे गंभीर विषय बन चुका है। सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन नागरिकों की सक्रिय सहभागिता के बिना इसमें सफलता संभव नहीं है। उन्होंने अपील की कि नागरिक स्वच्छता, हरित क्षेत्र बढ़ाने, कचरा प्रबंधन और प्रदूषण कम करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं, क्योंकि स्वस्थ पर्यावरण ही विकसित भारत की नींव है।
कैबिनेट मंत्री शनिवार को सेक्टर 69 स्थित ट्यूलिप वायलेट तथा सेक्टर 70 के बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन में धन्यवाद दौरे के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरडब्ल्यूए से आह्वान किया कि वे अपने यहां सिंगल यूज प्लास्टिक तथा अन्य प्लास्टिक उत्पादों को नियंत्रित करने में सहयोग करें।
