चंडीगढ़ , 17 मार्च
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समालखा में ऊपरी पुल के पास नाला और सर्विस रोड़ का निर्माण किया जा रहा है जिसको 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.
डिप्टी सीएम आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट-सत्र के दौरान विधायक धर्म सिंह छौकर द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे.
उन्होंने बताया कि पानीपत -दिल्ली जीटी रोड़, जो कि एनएच -44 है , पर स्थित समालखा कस्बा में 8 -लेनिंग के कार्य के दौरान वाहन-अंडरपास का निर्माण करके यातायात के लिए खोला गया है.
उन्होंने जानकारी दी कि अब यहां नाला और सर्विस -रोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसको मार्च 2023 के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा.