सिरसा, 28 जुलाई। लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों द्वारा 35400 रूपए वेतनमान की मांग को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल 24 वें दिन में प्रवेश कर गई है। शुक्रवार को भूख हड़ताल पर जिला प्रधान गौरव बजाज (ईएसआई), शिक्षा विभाग से गोविंद स्वामी व जयमल, आईटीआई से कपिल शर्मा व कोप्रेटिव सोसायटी से रामदत बैठे। धरने पर डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग, रामसिंह बैनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एसएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला व दलीप सिंह समर्थन देने पहुंचे।
विधायक अमित सिहाग ने कहा कि विधानसभा में पहली बार लिपिकीय वर्ग के वेतनमान के मुद्दे को जोर शोर से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस सरकार के बनते ही पहली कलम से वेतनमान 35400 को स्वीकार किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रधान गौरव बजाज ने कहा कि लिपिकीय वर्ग का पिछले कई दशकों से शोषण हुआ है। अब भी सरकार 21700 बेसिक वेतन देकर कर्मचारियों को टरकाना चाहती है, लेकिन इस बार लिपिकों के इरादे बुलंद है सरकार चाहे कोई भी दुष्प्रचार कर ले, इस बार लिपिकों को नहीं फुसला सकती।
जिला प्रधान ने कहा कि जवाहर यादव बार-बार मीटिंग बुलाकर कर्मचारियों को झूठे तथ्य पेश कर गुमराह कर रहे हैं। इस अवसर पर कर्मचारियों ने खट्टर सरकार मुर्दाबाद व जवाहर यादव मुर्दाबाद के नारों से धरनास्थल को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर दीपक, राज सिंह रामचंद्र उपाधीक्षक, सलाहकार प्रभु गोदारा, महिला प्रधान सुखविंद्र कौर, मोनिका, सरोज सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।