नई दिल्ली 5 नवंबर : रविवार के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली का जन्मदिन है यह उनका 35वां जन्मदिन है |उनके जन्मदिन के खास अवसर पर उन्हें पुरे भारत से बधाई मिल रही है | यूँ तो विराट के सरे ही जन्मदिन बहुत खास रहे हैं परन्तु उनका यह जन्मदिन बहुत खास है | इस जन्मदिन के खास होने की कई सारी वजहें हैं पर इनमें से एक वजह तो हम सभी क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ पुरे भारत के लिए खास है |
जन्मदिन के अवसर पर सामने होगी दक्षिण अफ्रीका
आज रविवार के दिन भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के साथ मैच खेलना है साथ ही यह मैच एक विश्व कप का मैच होने की वजह से अपने आप में ही बड़ा मैच है | आज एक बार फिर भारतीय टीम को विराट कोहली से बहुत उम्मीदें होंगी , इतिहास गवाह है कि जब-जब विराट ने अच्छा प्रदर्शन किया है तब-तब भारत ने बड़े मुकाबलों में अच्छा किया है |
विराट का मुकाबला आज सचिन से भी
वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज तक भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान बल्लेबाज़ तथा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 49 शतक लगाए हैं | यूँ तो सचिन के किसी भी रिकॉर्ड तक पहुँचना कोई आसान कार्य नहीं है परंतु विराट कोहली ने यह कार्य करने का साहस किया है हुए साथ ही में इस कार्य में लगभग सफलता भी हासिल कर ली है | जी हाँ विराट कोहली अब सचिन के द्वारा लगाए गए 49 शतकों से सिर्फ़ एक कदम पीछे हैं | विराट कोहली अभी तकअपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 48 शतक लगा चुके हैं और आज वह अपने जन्मदिन पर सचिन के उस महँ कीर्तिमान की बराबरी करने जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें पुरे भारत से सुभकामनाएँ भी मिल रही हैं |