भारतीय टीम इस विश्व कप में सेमीफइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम
वर्तमान समय की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक भारतीय टीम का प्रदर्शन वैसा ही रहा है जैसी सबको उम्मीद थी | इस विश्व कप में भारतीय टीम ने सात मुकाबले खेले हैं और उन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए वह अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं | भारतीय टीम इस विश्व कप में सेमीफइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी है | तो वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ फीका सा रहा है उन्होंने सात मुकाबले खेले हैं और केवल तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है , इसी के साथ वह विश्व कप 2023 के अंक तालिका में पाँचवे स्थान पर हैं | अगर भारत नंबर-1 और पाकिस्तान नंबर-4 पर फिनिश करता है तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान सेमीफइनल में आमने-सामने होंगे | इससे पहले 2011 के विश्व कप में ऐसा हुआ था जिसमे भारतीय टीम ने स्वर्णिम जीत अर्जित की थी |
कया है भारतीय टीम को नंबर एक के पायदान पर पहुंचने की वजह
यूँ तो विश्व कप के इतिहास में ज़्यादातर भारत के बल्लेबाज़ों का ही प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है परन्तु इस विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है | भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने इस विश्व कप में किसी भी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं इसी के साथ भारत के बल्लेबाज़ों ने किसी भी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं | ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इस बार भारत का प्रदर्शन अब तक सम्पूर्ण रहा है | इस विश्व कप में अभी तक भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 442 रन बनाये हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए है |
अभी तक किस-किस टीम को भारत ने किया है धराशाही
भारत ने अपने विश्व कप 2023 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने किया था इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छे विकेट से मात दी थी इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा था , अपने तीसरे और सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया अगले मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को भी सात विकेट से मात दे डाली फिर भारतीय टीम ने नूज़ीलैण्ड को चार विकेट से धराशाही किया आगे चलके फिर उन्होंने इंग्लैंड और श्रीलंका को 100 और 302 रन के बड़े अंतर से हराया और अब उनका अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ है |
आखिर क्यों पाकिस्तान इस विश्व कप में जुंज रही है
विश्व कप 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तान दुनिया की नंबर एक वनडे टीम थी परन्तु इस विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है | कहीं ना कहीं इसकी वजह पाकिस्तान टीम में चल रहे विवाद भी हैं साथ ही पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज़ नसीम शाह का ना होना भी एक बड़ी वजह है | जिसकी वजह से उनकी गेंदबाज़ी निश्चित तौर पर कमज़ोर नज़र आयी है | पाकिस्तान टीम के कोच का भी यही कहना है | साथ ही में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में भी इस बार कुछ खास दम नहीं दिखा है | इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कप्तान तथा वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक माने जाने वाले बाबर
आज़म का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है वह इस विश्व कप में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं |