गुरुग्राम: 06 नवंबर 2025
दिनांक 23.09.2025 को इंचार्ज हरियाणा स्टेट वेयरहाउस इंचार्ज द्वारा पुलिस थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 21.09.2025 को हरियाणा स्टेट वेयरहाउस फरुखनगर, गुरुग्राम से वेयरहाउस की जाली काटकर अज्ञात द्वारा 50 कट्टे सरसों चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 महिला आरोपित सहित कुल 04 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान 1. अरविन्द निवासी गाँव सुन्दरपुरा, जिला कोटपूतली, बहरोड़ (राजस्थान), 2. भजनलाल उर्फ भजना (उम्र-36 वर्ष), 3. चिड़िया पत्नी भजनलाल दोनों निवासी गांव कालर भैनी, जिला हिसार (हरियाणा) व 4. मंजीत निवासी गाँव कानीखोरी, जिला सीकर, राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अरविंद को दिनांक 02.11.2025 को हेली मंडी, गुरुग्राम से गिरफ्तार करके दिनांक 03.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया तथा आरोपी भजनलाल व आरोपित महिला चिड़िया को दिनांक 05.11.2025 को दादरी टोल से गिरफ्तार करके दिनांक 05.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके आरोपी भजनलाल को 02 दिन के व आरोपित महिला चिड़िया को 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया तथा आरोपी मंजीत को आज दिनांक 06.11.2025 को पंचगांव चौक, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪️पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी चोरी करने के आदतन अपराधी है। उपरोक्त आरोपी वेयरहाउस को टारगेट करते है व उसकी जाली काटकर अनाज चोरी करके ले जाते है। उपरोक्त अभियोग में भी आरोपियों ने वेयरहाउस की जाली काटकर उससे सरसों से भरे 50 कट्टे चोरी किए थे। सरसों चोरी करने के बाद इन्होंने चोरी की गई सरसों को रोहतक व हिसार की मंडी में बेच दिया।
▪️उपरोक्त आरोपियों ने जिला गुरुग्राम में चोरी करने की 05 वारदातों, जिला अंबाला में हथियार के बल पर लूट करने की 01 वारदात, जिला हिसार में चोरी करने की 01 वारदात, जिला झज्जर से चोरी करने की 01 वारदात का व जिला रोहतक में चोरी करने की 01 वारदात को अंजाम देने के खुलासा किया।
▪️आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी भजनलाल पर चोरी करने, लूटपाट करने, डकैती करने , शस्त्र अधिनियम, मारपीट करने, अवैध हाथियार के बल पर लूट करने के तहत हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न जिलों में कुल 53 अभियोग अंकित है। आरोपित महिला चिड़िया पर लूट करने के तहत 01 अभियोग जिला हिसार में व लूटपाट करने के तहत 01 अभियोग जिला फरीदाबाद में पहले भी अंकित है तथा आरोपी मंजीत पर चोरी करने, लूटपाट करने, मारपीट करके लूट करने के तहत कुल 12 अभियोग हरियाणा व राजस्थान में पहले भी अंकित है।
▪️उपरोक्त आरोपी भजनलाल उर्फ भजना पर जिला हिसार में शस्त्र अधिनियम के तहत अंकित अभियोग में हिसार पुलिस द्वारा इसकी (आरोपी भाजनलाल) गिरफ्तारी पर 05 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जा से 09 कट्टे सरसों बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी मंजीत को 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद दिनांक 05.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
