16 जून, भिवानी
भिवानी की ओर से 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के लौह पुरुष व्यापारियों की निर्भिक आवाज हरियाणा व्यापार मंडल के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हरियाणा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश ने बताया लक्ष्मी चन्द गुप्ता बचपन से ही क्रांतिकारी विचारो से परिपूर्ण थे। उन्होंने हिंदी आंदोलन,गौ हत्या आंदोलन, माता गुरुद्वारा आंदोलन, 19 महीने आपातकाल की सज़ा, 1977 में चंडीगढ़ में व्यापारी आंदोलन का नेतृत्व करते हुए गिरफ्तारी दी। करनाल में अनाज मंडी, सब्ज़ी मंडियों की सरकारी बोलियों के विरोध में गिरफ्तार किए गए तथा सेल्स टैक्स बैरियर की समाप्ति, महसूल चुंगी की समाप्ति तथा वैट को लगाए जाने के विरोध में हरियाणा बंद के समय गिरफ्तार किया जाना प्रमुख रूप से शामिल है।व्यापारी हित सर्वोपरि रहे। प्रकाश ने बताया स्व. लक्ष्मी चन्द गुप्ता के जीवन में व्यापारियों के हित सदैव सर्वोपरि रहे चाहे जिसके लिए उन्हें अपनी ही सरकार के विरुद्ध संघर्ष क्यों न करना पड़ा। बात 1977 की जनता पार्टी की सरकार के समय की हैं जब ताज़ा ताज़ा 19 महीने जेल में रहने के बाद आते ही जनता पार्टी की सरकार हरियाणा और केंद्र में आई।तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ओर गृहमंत्री डॉक्टर मंगल सैन द्वारा व्यापारियों के खिलाफ लिए गए फैसलों के विरोध में चंडीगढ़ में हरिययन के व्यपारियो का विशाल विरोध प्रदर्शन हुआ जिसका नेतृत्व लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने किया जहां उन्हें हज़ारो व्यपारियो के साथ गिरफ्तार कर जेल मे डाला गया और जेल से बाहर आने पर अपनी ही सरकार के विरुद्ध केंद्र में कानून मंत्री शांति भूषण की अगुवाही में रोहतक में विराट व्यापारी सम्मेलन कर सरकार के विरुद्ध संघर्ष कर व्यापारी हितों की रक्षा की सरकारों को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ओर उन्ही सरकारों के खिलाफ व्यापारियों के हितो के लिए आंदोलन करते थे।हरियाणा में 1966 से लेकर 2004 तक जितनी भी सरकार बनी उनमे लक्ष्मी चन्द गुप्ता की अहम भूमिका रहती थी लेकिन सरकार बनने के बाद उसी सरकार के खिलाफ व्यापारी हितों के लिए मोर्चा खोलकर आंदोलन की राह पकड़ लेते थे उसमे चाहे चौधरी देवीलाल की 1977, 1987 की सरकार हो, चाहे चौधरी भजन लाल की 1979, 1982 ओर 1992 की सरकार हो चाहे ओमप्रकाश चौटाला, बंसीलाल ओर भाजपा की संयुक्त सरकार हो सभी सरकारों को अपने संघर्ष के आगे नतमस्तक करवाने ओर व्यापारियों की मांगों को पूरा करवाने की कला उनमे कूट कूट कर भरी थी। भानु प्रकाश ने कहाआंदोलनों के नेतृत्व करने के क्षमता हरियाणा के अंदर सेल्स टैक्स बैरियर को समाप्त करवाने, गुलामी की प्रतीक महसूल चुंगी को समाप्त करवाने , वैट के लगाए जाने के विरोध में हरियाणा में अभूतपूर्व बन्द कराने और उसमें सफलता पाने का श्रेय लक्ष्मी चन्द गुप्ता को जाता हैं।जब 3-3 दिन के अभूतपूर्व बन्द के दौरान लोगो को बीड़ी ओर चाय सब्ज़ी व दूध तक का न मिल पाना बन्द की सफलता का प्रमाण देता है। श्रद्धांजलि सभा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला चेयरमैन रविंदर बापोड़ा ,मुकेश रहेजा पूर्व पार्षद ,छोटू पूर्व पार्षद, गिरधारी लाल मेहता राजकुमार यादव राकेश गौड़ प्रदीप सोनी अश्वनी कुमार ,मनोज सोनी ,भूषण कुमार, रमेश जुनेजा, हैप्पी ,वीरेंद्र ,सज्जन कुमार सहित अनेक व्यापारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।