गुरुग्रामः 05 नवंबर 2025
दिनांक 03/04.11.2025 को पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से एक सूचना गांव भागरौला में अमेजन कंपनी के पास एक व्यक्ति की हत्या होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
▪️उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान (गांव भांगरोला) पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति का शव स्कॉर्पियो गाड़ी में मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की एफ.एस.एल. व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण करवाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया।
▪️दिनांक 04.11.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना खेड़की में हाजिर आकर ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसका भाई मृतक रोहिताश (उम्र-34 वर्ष) निवासी गांव नसरुल्लापुर, जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश) भांगरोला, गुरुग्राम में किराए के कमरे पर रहता था और सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था। दिनांक 02.11.2025 को इसको फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि इसके भाई मृतक रोहिताश के साथ राजेश दुबे ने शराब पीकर मारपीट करके चोटें मारी। जब यह दिनांक 03.11.2025 को पहुंचा तो देखा इसका भाई मृतक रोहिताश स्कॉर्पियो गाड़ी में मृतक अवस्था में पड़ा मिला। इसने पूछा तो बताया कि दिनांक 02.11.2025 की रात को 10 बजे राजेश दुबे के साथ शराब पीने के दौरान लड़ाई-झगड़ा हो गया था, जिससे सिर में चोट लगी व इसको मरहमपट्टी करवाकर किराए के कमरे में लाकर लिटा दिया था। दिनांक 03.11.2025 को समय लगभग 09 बजे रोहिताश की तबीयत बिगड़ गई तो मकान मालिक के लड़के गौरव ने इसके भाई मृतक रोहिताश को स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ईलाज के लिए लेकर जा रहे थे। अचानक से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी व उसकी मृत्यु हो गईं। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में हत्या से सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️ पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले में 01 आरोपी को दिनांक 04.11.2025 को नजदीक भांगरौला गांव से काबू किया, जिसकी पहचान राजेश (उम्र-36 वर्ष ) निवासी गांव जयनगर, जिला सिंगरौली (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी को आज दिनांक 05.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
▪️ आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी भांगरौला में स्थित दूध डेयरी में काम करता है व गांव भांगरौला में किराए के कमरे पर रहता है। उपरोक्त अभियोग में मृतक भी गांव भांगरौला में किराए के कमरे पर रहता था। दिनांक 02.11.2025 को मृतक रोहिताश व आरोपी राजेश दोनों शराब पी रहे थे और इसी दौरान इनकी आपस मे कहासुनी हो गई तो, आरोपी ने मृतक रोहिताश को धक्का दे दिया और रोहिताश का सिर वही पड़े पत्थर पर जा लगा, गिरने के कारण पत्थर से सिर में चोट लगने से उसकी उसकी मृत्य हो गई।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दिनांक 05.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
