भोजन के साथ-साथ संस्कार एवं संस्कृति का समावेश होना भी बहुत जरूरी : सुशील बुवानीवाला
भिवानी, 23 अप्रैल : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीबालाजी मंदिर वाटिका हालुवास धाम में सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत हवन के साथ की गई। इस मौके पर सान्निध्य महंत श्यामनाथ व महंत महेंद्रनाथ व जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज का रहा। कार्यक्रम में मुख्यतौर पर समाजसेवी सुशील बुवानीवाला व अभिजीत लाल सिंह पहुंचे, जिन्हे श्रीबालाजी मंदिर वाटिका हालुवास धामम्के उपप्रधान हरीश शर्मा सहित अन्य गणामन्य व्यक्तियों ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर आशीष बंसल, विशाल गोयल, अजय गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुशील बुवानीवाला ने कहा कि हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव माने जाते है। जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है, उसको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता।
है।