गुरूग्राम, 14 मई 2024
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव मंगलवार को सेक्टर-56 पहुंचे। उन्होंने यहां पर एक ओर जहां सेक्टर की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, वहीं दूसरी ओर एससीओ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
सेक्टर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा एससीओ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में आरडब्ल्यूए की तरफ से सामुदायिक केन्द्र की दीवार का निर्माण करवाने, सीवरेज नेटवर्क की सफाई, फुटपाथ व सडक़ों की मरम्मत सहित सफाई व्यवस्था व नियमित कचरा उठान से संबंधित शिकायतें रखी गई। संयुक्त आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों तथा सफाई शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का त्वरित समाधान शुरू करवाएं, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।