- चण्डीगढ,31 जुलाई : इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसासटी एवं चाणक्यवार्ता परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव में हरियाणा कला परिषद के कलाकार प्रत्येक दिन सांस्कृतिक छटा को बिखेरते हुए प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान दे रहे हैं। 29 जुलाई से आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में आए दिन लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह रहे हैं। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि परिषद के निदेशक संजय भसीन के नेतृत्व में हरियाणा कला परिषद की ओर से एक ओर जहां बीन सपेरा दल के कलाकार हरपाल नाथ के निर्देशन में बीन की स्वर लहरियों पर आंगतुकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं, वहीं वेदप्रकाश और साथी कलाकारों द्वारा बंचारी नगाड़ा दल की प्रस्तुति भी कार्यक्रम को शोभा प्रदान कर रही है।
- इतना ही नहीं हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार हरविंद्र राणा द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भ किया। वहीं संजय भसीन के निर्देशन में नाटक भगवान बिरसा मुण्डा के माध्यम से कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने भगवान बिरसा के जीवन वृतांत को बखूबी मंचित किया। इसके अलावा राजस्थान के कलाकारों ने भी अपने लोकनृत्यों और लोकगीतों के माध्यम से गुरुग्रामवासियों को राजस्थानी संस्कृति से रुबरु करवाया। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया कि हरियाणा कला परिषद का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में सांस्कृतिक बयार लाना है, जिसकी पूर्ति के लिए परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देश में हरियाणा कला परिषद कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त संजय भसीन ने बताया कि सांस्कृतिक महोत्सव में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का भी विशेष सहयोग रहा, जिसके माध्यम से विभिन्न कलाकारों को हरियाणा में प्रस्तुति करने का अवसर मिला है।