
मैं कहीं पर कोई मीटिंग नहीं करूंगा, कहीं पर कोई रैली नहीं करूंगा, मेरा कार्यक्रम केवल नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का है’’- अनिल विज लोग मुझसे मिलना और बुलाना चाहते हैं तो मैं मिलने के लिए जाउंगा’’ - विज
मैं कहीं पर कोई मीटिंग नहीं करूंगा, कहीं पर कोई रैली नहीं करूंगा, मेरा कार्यक्रम केवल नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का है’’- अनिल विज
लोग मुझसे मिलना और बुलाना चाहते हैं तो मैं मिलने के लिए जाउंगा’’ – विज
चण्डीगढ, 5 अगस्त- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैं सन 1990 से चुनावी राजनीति में हूं और मैं कोशिश करूंगा कि शिथिल कार्यकर्ताआंे को सक्रिय किया जा सकें ताकि भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में बहुत ही मजबूत किया जा सकें’’। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं कहीं पर कोई मीटिंग नहीं करूंगा, कहीं पर कोई रैली नहीं करूंगा। मेरा कार्यक्रम केवल नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का है। मेरे समय के ऐसे बहुत से पुराने कार्यकर्ता हैं जिनसे कभी मिलना नहीं होता है मैं उनसे भी मिलूंगा’’।
विज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे पास सारे प्रदेश के लोग आते हैं, जब मनोहर लाल जी मुख्यमंत्री थे, तो मैं जनता दरबार लगाता था, मैं सुबह 10 बजे बैठता था और रात दो-दो बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनता था। उन्होंने कहा कि लगभग 5 से 6 हजार लोग मेरे पास आया करते थे। अब भी सारे हरियाणा से मेरे को लोगों के निमंत्रण आते रहते हैं कि आप हमारे जिला में आईये। हाल ही यहां पर बहुत सारे सरपंच आए थे, उन्होंने कहा कि आप हमारे गांव में आईये। सब जगह से लोग मुझसे मिलना और बुलाना चाहते हैं तो मैं मिलने के लिए जाउंगा’’।