
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन कुमार, कर्मचारी सतगुरू इलेक्ट्रीकल्स कम्पनी गाँव जुलानी, जिला जीन्द (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 15,000/- (पन्द्रह हजार रूप्ये) नगद रिश्वत लेते हुये प्रिन्स फूड डेयरी नजदीक सब्जी मण्डी जीन्द से रंगे हाथो गिरफतार किया गया है
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है
चंडीगढ़, 5 अगस्त। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन कुमार, कर्मचारी सतगुरू इलेक्ट्रीकल्स कम्पनी गाँव जुलानी, जिला जीन्द (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 15,000/- (पन्द्रह हजार रूप्ये) नगद रिश्वत लेते हुये प्रिन्स फूड डेयरी नजदीक सब्जी मण्डी जीन्द से रंगे हाथो गिरफतार किया गया है तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 21 दिनांक 5.08.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के नाम पर श्याम नगर नजदीक पटियाला चौंक जीन्द में दो मकान है व उसके पड़ौस में दो मकान सन्तोष पत्नी जापान निवासी गांव बादशाहपुर बास जिला हिसार के नाम है। शिकायतकर्ता ने अप्रैल-2025 में अपने दोनोे मकानों पर अपनी पत्नी के नाम पर बिजली मीटर लगवाने का आवेदन किया हुआ है। बिजली विभाग ने उसकेे मकान की जगह उसकी पड़ौसी के दोनो मकानो पर बिजली के दो मीटर लगा दिये। जब उनका बिजली का बिल आया तो उसके पड़ौसी जापान ने उसको बतलाया कि बिजली विभाग ने गलती से दो बिजली मीटर उनके मकान में लगा दिये है।
बिजली विभाग द्वारा श्री सतगुरू इलेक्ट्रीकल्स कम्पनी गाँव जुलानी जिला जीन्द को बिजली मीटर लगाने को ठेका दिया हुआ है। जब शिकायतकर्ता दोनो मीटरों के बिजली बिल ठीक करवाने के लिए उपरोक्त कम्पनी के कर्मचारी पवन कुमार से मिला तो आरोपी उपरोक्त द्वारा उसके दोनो मीटर उखाड़ लिये और कहा कि आपको बिल भरना पड़ेगा तथा दोनो मीटर शिकायतकर्ता के मकान पर लगाने की एवज में आरोपी कर्मचारी पवन कुमार, श्री सतगुरू इलेक्ट्रीकल्स कम्पनी गाँव जुलानी जिला जीन्द (प्राईवेट व्यक्ति) ने उससे 15,000/- रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है।